22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चार पैक्स के पदाधिकारियों को नोटिस

धान खरीदने के बाद भी चावल (सीएमआर) की आपूर्ति नहीं करने वाले पैक्स पदाधिकारियों पर अब शिकंजा कसना शुरू हो गया है.सीवान सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के ऋण पदाधिकारी पंकज कुमार चौधरी ने चार पैक्स के अध्यक्ष और प्रबंधकों को कड़ी चेतावनी देते हुए नोटिस जारी किया है

सीवान. धान खरीदने के बाद भी चावल (सीएमआर) की आपूर्ति नहीं करने वाले पैक्स पदाधिकारियों पर अब शिकंजा कसना शुरू हो गया है.सीवान सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के ऋण पदाधिकारी पंकज कुमार चौधरी ने चार पैक्स के अध्यक्ष और प्रबंधकों को कड़ी चेतावनी देते हुए नोटिस जारी किया है .जिन समितियों को नोटिस भेजा गया है, उनमें बसंतपुर प्रखंड के बसंतपुर पैक्स के अध्यक्ष बालेश्वर राय व प्रबंधक गणेश राय, राजपुर पैक्स के अध्यक्ष लोकनाथ व प्रबंधक शैलेंद्र कुमार महतो, भगवानपुरहाट प्रखंड के गोपालगंज पैक्स के अध्यक्ष प्रमोद सिंह व प्रबंधक नीतू कुमारी और सराय पडौली पैक्स के अध्यक्ष जयप्रकाश साह व प्रबंधक संगीता कुमारी शामिल हैं. ऋण पदाधिकारी ने स्पष्ट कहा है कि यदि ये समितियां 27 जुलाई तक बकाया चावल की आपूर्ति नहीं करती हैं तो संबंधित पैक्स गोदाम का भौतिक सत्यापन किया जाएगा और इन पर सरकारी काम में बाधा तथा सहकारी राशि के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई जायेगी. इतना ही नहीं संबंधित समितियों के सभी कार्यकारिणी सदस्यों की चल-अचल संपत्तियों की जांच कर निलामी की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी ताकि बकाया राशि की वसूली सुनिश्चित की जा सके. बैंक और सहकारिता विभाग ने साफ कर दिया है कि सीएमआर आपूर्ति में अब लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और हर जिम्मेदार व्यक्ति को जवाब देना होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel