महाराजगंज. अनुमंडल कार्यालय में जिला परिषद क्षेत्र संख्या 31 के उप चुनाव को ले चल रहे नामांकन के चौथे दिन एक अभ्यर्थी ने अपने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया. सहायक निर्वाची पदाधिकारी दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि जिला परिषद क्षेत्र संख्या 31 के उप चुनाव के लिए नामांकन के चौथे दिन एक नामांकन हुआ. रामानंद राम ने अपना पर्चा दाखिल किया. दिवंगत पार्षद चंद्रिका राम के निधन से यह सीट रिक्त है. जिस पर 7 जुलाई को मतदान व 11 जुलाई को मतगणना होगी. पंचायत उपचुनाव के लिए एक नामांकन भगवानपुर हाट. प्रखंड में पंचायत उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है. दो बीडीसी, दो वार्ड सदस्य और एक पंच पद के लिए हो रहे उपचुनाव को लेकर 20 जून तक नामांकन की प्रक्रिया चल रही है.बुधवार को नामांकन के पांचवें दिन मीरजुमला पंचायत के बीडीसी क्षेत्र संख्या 13 से बेबी देवी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.वहीं, खेड़वा पंचायत के वार्ड संख्या 09 से माया देवी ने वार्ड सदस्य पद के लिए नामांकन किया.हालांकि खेड़वा पंचायत के बीडीसी क्षेत्र संख्या 05, बड़कागांव पंचायत के वार्ड संख्या दो और ग्राम कचहरी ब्रह्मस्थान के पंच क्षेत्र संख्या 12 से अब तक किसी भी उम्मीदवार ने पर्चा दाखिल नहीं किया है.इ बीडीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी कुमार विशाल ने बताया कि नामांकन की प्रक्रिया निर्धारित तिथि तक जारी रहेगी, इसके बाद जांच व नाम वापसी की प्रक्रिया होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है