नौतन. स्थानीय प्रखंड व अंचल कार्यालय को अन्यत्र ले जाने के विरोध में गुरुवार को नौतन बाजार में सर्वदलीय धरना का आयोजन किया गया. अगुवाई जीरादेई विधायक अमरजीत कुशवाहा ने की. इस दौरान विधायक अमरजीत कुशवाहा ने कहा कि वर्तमान में जिस जगह प्रखंड व अंचल कार्यालय चल रहा है इसे छोड़ कहीं अन्य जगह स्थानांतरित किया गया, तो हम नौतन प्रखंडवासी जान की बाजी लगा देंगे. खाता 345, खाता 12 दोनों मिलाकर यहां पर्याप्त जमीन है, जिसमें प्रखंड व अंचल कार्यालय चल रहा है, फिर भी अन्य जगह स्थानांतरित करने का प्रयास किया जा रहा है. पुराने समय में लोग बाजार एवं आमजनता की सुविधा एवं नौतन के विकास व सुरक्षा को लेकर थाने से लेकर अंचल प्रखंड कार्यालय यहां लेकर आये, जिसमें सरकार से लेकर प्रशासन तक का सहयोग मिला. आज नौतन बाजार से चार किलोमीटर दूर थाना स्थानांतरित कर दिया गया और अंचल प्रखंड भी कहीं अन्य जगह स्थानांतरित करने की बातें चल रही हैं, जो नौतन बाजार एवं आमजनता के लिए ठीक नहीं है. सभी पार्टी के लोग इसके लिए एकजुट हैं. वर्तमान में अंचल प्रखंड कार्यालय चल रहा है. वहीं एक एकड़ से अधिक जमीन है. अंचल कार्यालय रखना होगा. जिस स्थान पर पूर्व में थाना चल रहा था. उसी स्थान से थाने का संचालन किया जाये. धरना को संबोधित करने वालों में भाजपा मंडल अध्यक्ष कृष्णा प्रसाद, सरपंच राजा हुसैन, रंजित प्रसाद, मुखिया तारकेश्वर प्रसाद, पूर्व मुखिया राजेंद्र प्रसाद, राहुल कुमार, नागमणि तिवारी, योगेंद्र ओझा, शिवशंकर यादव, अजय दुबे, पावन कुशवाहा, सोनू सिंह, भोला जायसवाल शामिल रहे. अंत में अंचल पदाधिकारी को मांग पत्र सौंपा गया, जिसमें अंचल व प्रखंड कार्यालय स्थानांतरित नहीं करने व पुराने थाना भवन में थाना संचालित करने की मांग की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है