22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजकीय पॉलिटेक्निक में आउटरिच प्रोग्राम आयोजित

उद्योग विभाग, सीवान एवं स्टार्टअप सेल, गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज, सीवान के संयुक्त तत्वावधान में गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक, में स्टार्टअप आउटरिच प्रोग्राम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को बिहार स्टार्टअप नीति 2022 से अवगत कराना और उन्हें नवाचार तथा उद्यमशीलता की दिशा में प्रोत्साहित करना था.

प्रतिनिधि,सीवान.उद्योग विभाग, सीवान एवं स्टार्टअप सेल, गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज, सीवान के संयुक्त तत्वावधान में गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक, में स्टार्टअप आउटरिच प्रोग्राम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को बिहार स्टार्टअप नीति 2022 से अवगत कराना और उन्हें नवाचार तथा उद्यमशीलता की दिशा में प्रोत्साहित करना था. इस अवसर पर गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रोफेसर इंचार्ज डॉ. विवेक कुमार श्रीवास्तव, स्टार्टअप कोऑर्डिनेटर कुमार आदित्य चंद्र, तथा पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रवीण पचौरी उपस्थित रहे.तीनों वक्ताओं ने विस्तार से बिहार स्टार्टअप नीति 2022 की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा युवाओं को आर्थिक सहायता, मार्गदर्शन, इन्क्यूबेशन सुविधा और प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है, ताकि वे अपने स्टार्टअप विचारों को हकीकत में बदल सकें. कार्यक्रम के दौरान आइडिएशन चैलेंज का भी आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने अपने नवाचारी विचार प्रस्तुत किए.प्रतियोगिता में चयनित तीन छात्रों को उनके नवाचार पर पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया. इन छात्रों के विचारों को जमीनी स्तर पर लागू करने योग्य बताया गया और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया गया.डॉ. विवेक कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि आज का युवा तकनीकी रूप से दक्ष है और उसमें नवाचार की जबरदस्त क्षमता है. जरूरत है केवल सही मार्गदर्शन और प्लेटफॉर्म की, जो बिहार स्टार्टअप नीति प्रदान कर रही है.इस कार्यक्रम में पॉलिटेक्निक कॉलेज के सैकड़ों छात्रों ने भाग लिया और स्टार्टअप से जुड़ी योजनाओं की जानकारी प्राप्त की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel