सीवान. भारत सरकार के खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के तहत बिहार राज्य के लिए धान कुटाई एवं कस्टम मिल्ड राइस के केंद्रीय पूल में आपूर्ति की अंतिम तिथि बढ़ाकर 10 अगस्त कर दी गयी है. यह निर्णय बिहार सरकार के अनुरोध पर लिया गया है. 15 जून को ही सीएमआर देने की तिथि समाप्त हो गयी थी. इसके बाद अधिकांश समितियाें में चावल देना शेष रह गया था. इसको देखते हुए लगातार मांगे भी हो रही थी. चावल समय पर नहीं गिरने के कारण कई समितियां ब्याज के बोझ से दब रहे थे. एक माह का समय मिलने के कारण अब अनुमान है कि ससमय चावल एसएफसी को मिल जायेगा. समय बढ़ाने के पहले केंद्र की टीम ने जांच भी करायी थी. भारत सरकार ने यह भी निर्देश दिया है कि सीएमआर की आपूर्ति निर्धारित लागत पत्रक एवं गुणवत्ता मानकों (एफएक्यू) के अनुसार की जाये तथा निर्धारित तिथि तक पूरी की जाये. इसके साथ ही, अतिरिक्त एमटीपी का संचालन जीपीएस युक्त वाहनों द्वारा वाहन सारथी पोर्टल से जोड़ते हुए सुनिश्चित करने को कहा गया है. एफसीआइ एवं राज्य सरकार को निर्देशित किया गया है कि चावल की पुनरावृत्ति की संभावनाओं पर कड़ी निगरानी रखी जाये. इसके लिए मिलवार सीएमआर आपूर्ति की निगरानी व्यवस्था स्थापित की जाएगी एवं चावल की आपूर्ति के समय एज टेस्ट भी किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है