22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चार हजार गाड़ियों की पार्किंग की होगी व्यवस्था

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर जिले में तैयारियां जोरों पर हैं. पचरुखी प्रखंड के जसौली गांव में प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल पर भव्य मंच,और सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम को लेकर रविवार को जिलाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश के नेतृत्व में व्यापक निरीक्षण किया गया.

प्रतिनिधि, सीवान/पचरूखी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर जिले में तैयारियां जोरों पर हैं. पचरुखी प्रखंड के जसौली गांव में प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल पर भव्य मंच,और सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम को लेकर रविवार को जिलाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश के नेतृत्व में व्यापक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान जिला प्रशासन और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में कार्यक्रम की हर एक बारीकी पर गहन विचार-विमर्श हुआ. अधिकारियों को समयबद्ध ढंग से सभी कार्य पूरे करने का निर्देश भी दिया गया. प्रधानमंत्री की सभा में बड़ी संख्या में लोगों के जुटने की संभावना को देखते हुए चार हजार छोटे-बड़े वाहनों के लिए पार्किंग की समुचित व्यवस्था की जा रही है. इसके लिए विभिन्न स्थानों पर पार्किंग स्थल चिह्नित कर लिए गये साथ ही, दूर-दराज से आने वाले लोगों के लिए पीने के पानी की समस्या न हो, इसे ध्यान में रखते हुए पीएचइडी को बीस जगहों पर बोरिंग कराने का निर्देश दिया गया है. बोरिंग के साथ ही नल का भी प्रावधान रहेगा, ताकि गर्मी में आम जनता को राहत मिल सके. डीएम ने युद्धस्तर पर जमीन को समतल का कार्य कराने के आदेश भी दिए हैं ताकि मंच और पंडाल निर्माण का कार्य यथाशीघ्र आरंभ हो सके. कार्यक्रम स्थल पर मंच निर्माण के बाद एसपीजी (स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप) की टीम सुरक्षा घेरे को अपने कब्जे में ले लेगी. इसके साथ ही स्थानीय पुलिस, दंडाधिकारी, जिला बल और अन्य एजेंसियों की सुरक्षा तैनाती भी सुनिश्चित की जा रही है. निरीक्षण के दौरान भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सत्यम सिंह सोनू, जिला महामंत्री हरेंद्र कुशवाहा, मीडिया प्रभारी राकेश पांडेय उर्फ कल्लू पांडेय सहित अन्य नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे. मंच निर्माण के लिए पटना से पहुंच रही सामग्री सीवान. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित दौरे को लेकर जसौली (पचरुखी) में तैयारियां शुरू हो गयी है. कार्यक्रम स्थल पर पांच बड़े पंडाल और एक भव्य मंच का निर्माण होगा. इसके लिए पटना से मंच निर्माण की सामग्री ट्रकों के माध्यम से पहुंचनी शुरू हो गई है. अब तक 10 से अधिक ट्रकों से सामान स्थल पर पहुंच चुका है. जनसभा में बड़ी संख्या में लोगों की भागीदारी को देखते हुए बैठने के लिए पर्याप्त कुर्सियों की व्यवस्था की जा रही है. पांच हेलिकॉप्टरों के लिए हेलीपैड बनाये जाने की योजना है. इसको लेकर अधिकारी मंथन में लगे हैं और स्थान चिन्हित करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. सुरक्षा, यातायात, पानी और अन्य आवश्यक सुविधाओं को लेकर संबंधित विभागों को निर्देश दिए जा चुके हैं. सोमवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल व जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा , स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर सकते हैं. ये लोग शहर के गोपालगंज रोड स्थित एक होटल में आयोजित एनडीए की बैठक में भाग लेने के लिए पहुंच रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel