27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पिकअप व ट्रक की टक्कर में चालक सहित तीन की मौत

महाराजगंज थाना क्षेत्र के अफराद मोड़ के पेट्रोल पंप के पास सोमवार की देर रात ट्रक और आम लदे पिकअप की आमने-सामने की टक्कर में पिकअप पर सवार तीन लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में आंदर थाना क्षेत्र के आंदर बाजार निवासी भोला साह (45 वर्ष), अली हुसैन (42 वर्ष) और संजलपुर निवासी अरविंद कुमार गोंड (30 वर्ष) शामिल हैं

प्रतिनिधि, सीवान/महाराजगंज महाराजगंज थाना क्षेत्र के अफराद मोड़ के पेट्रोल पंप के पास सोमवार की देर रात ट्रक और आम लदे पिकअप की आमने-सामने की टक्कर में पिकअप पर सवार तीन लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में आंदर थाना क्षेत्र के आंदर बाजार निवासी भोला साह (45 वर्ष), अली हुसैन (42 वर्ष) और संजलपुर निवासी अरविंद कुमार गोंड (30 वर्ष) शामिल हैं परिजनों ने बताया कि भोला साह और अली हुसैन पार्टनरशिप में व्यवसाय करते थे. सोमवार की देर रात दोनों पिकअप पर आम लोड कर मुजफ्फरपुर से सीवान लौट रहे थे. रात लगभग 11:30 बजे अफराद पेट्रोल पंप के समीप पहुंचे ही थे कि सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से पिकअप की आमने-सामने की टक्कर हो गयी. टक्कर की आवाज सुनकर स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और पिकअप सवार भोला, अली हुसैन और चालक अरविंद गोंड को बाहर निकाल सदर अस्पताल भेजवाया. वहां चिकित्सकों ने भोला और अली हुसैन को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल पिकअप चालक को हायर सेंटर रेफर कर दिया. परिजन उसे गोरखपुर ले ही जा रहे थे कि मैरवा के पास उसने भी दम तोड़ दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel