प्रतिनिधि, सीवान. मंगलवार को जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने ग्रामीण विकास की कई योजनाओं की समीक्षा जिला परिषद सभागार में आयोजित बैठक में की. बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, जल जीवन हरियाली एवं लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान की समीक्षा की गयी. प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत लाभुकों को मनरेगा द्वारा 90 दिनों की मजदूरी भुगतान की समीक्षा की गयी. समीक्षा के क्रम में पाया गया कि 5298 लाभुकों का तृतीय किस्त का भुगतान होने के बावजूद आवास की पूर्णता मनरेगा द्वारा 90 दिनों का मस्टर रोल जेनरेट नहीं होने के कारण नहीं हो सका है. जिलाधिकारी ने निदेश दिया कि दो दिनों के अंदर शत प्रतिशत मस्टर रोल जेनरेट करते हुए आवास की पूर्णता अंकित करें.वहीं मनरेगा द्वारा जिले में बन रहे 161 खेल मैदानों की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि 61 खेल मैदान निर्माणाधीन है. इसको लेकर संबंधित कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा व कनीय अभियंता को निदेशित किया कि जुलाई के प्रथम सप्ताह तक शत प्रतिशत खेल मैदान पूर्ण कराना सुनिश्चित करें. लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत जीविका एवं महादलित विकास मिशन से प्राप्त शौचालय विहीन परिवारों की सूची का सत्यापन कराकर सभी योग्य लाभुकों का शौचालय निर्माण एवं प्रोत्साहन राशि के भुगतान की आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निदेश दिया. इस संबंध में लकड़ी नबीगंज, बसंतपुर, गोरेयाकोठी, हुसैनगंज एवं मैरवा से सत्यापन प्रतिवेदन अप्राप्त रहने पर बुधवार तक उपलब्ध कराने हेतु निर्देश दिया गया. साथ ही आंबेदकर समग्र सेवा अभियान के दौरान प्राप्त आवेदन की सम्यक जांच करते हुए निष्पादन एवं योग्य लाभुकों का 15 अगस्त तक शौचालय आच्छादन कराने का निर्देश दिया. बैठक में उप विकास आयुक्त मुकेश कुमार, निदेशक लेखा प्रशासन, निदेशक एनइपी, सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा, प्रखंड समन्वयक एवं जीविका के बीपीएम उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है