22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएम आवास योजना के लाभुकों को मिलेगी पहली किस्त

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 जून को पचरूखी के जसौली में आयोजित कार्यक्रम में पीएम आवास योजना (शहरी) 2.0 के तहत राज्य भर के लाभुकों के खातों में प्रथम किस्त की राशि ट्रांसफर करेंगे. डीबीटी से यह राशि सीधे लाभुकों के बैंक खातों में जायेगी. प्रत्येक लाभुक को एक लाख रुपये की पहली किस्त दी जायेगी. जिससे आवास निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ हो सके.

प्रतिनिधि, सीवान. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 जून को पचरूखी के जसौली में आयोजित कार्यक्रम में पीएम आवास योजना (शहरी) 2.0 के तहत राज्य भर के लाभुकों के खातों में प्रथम किस्त की राशि ट्रांसफर करेंगे. डीबीटी से यह राशि सीधे लाभुकों के बैंक खातों में जायेगी. प्रत्येक लाभुक को एक लाख रुपये की पहली किस्त दी जायेगी. जिससे आवास निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ हो सके. इस अवसर पर जिन लाभुकों का आवास पूर्ण हो चुका है, उन्हें प्रधानमंत्री मोदी केँ हाथों प्रतीकात्मक रूप से आवास की चाबी भी सौंपी जायेगी. इसके लिए पात्र लाभुकों का चयन शुरू हो गया है. नगर परिषद सीवान के 2251 लाभुकों को प्रथम किस्त के रूप में कुल 2 करोड़ 25 लाख 10 हजार रुपये का भुगतान किया जाएगा. प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन युद्धस्तर पर तैयारियों में जुटा हुआ है. प्रधानमंत्री की आमसभा को भव्य बनाने की तैयारी प्रशासन और एनडीए गठबंधन ने संयुक्त रूप से शुरू कर दी है. कार्यक्रम स्थल पर हेलीपैड निर्माण, सड़कों की मरम्मत, बैरिकेडिंग, जर्मन हैंगर टेंट और पार्किंग की व्यवस्था युद्धस्तर पर की जा रही है. पार्किंग स्थलों का निर्माण अंतिम चरण में है. वहीं सभा स्थल पर पंडाल को सजाने का कार्य तेजी से जारी है. प्रधानमंत्री के आगमन पर गांव को दिया जा रहा नया रूप- प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. जसौली गांव सहित आसपास के क्षेत्रों में पूर्व में कराई गई विकास योजनाओं का मरम्मत कार्य तेज़ी से चल रहा है, ताकि गांव को एक बेहतर और आकर्षक स्वरूप दिया जा सके. गांव की टूटी सड़कों की मरम्मत, जलापूर्ति योजना के टावर की रंगाई-पुताई और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. नल-जल योजना के अधूरे या क्षतिग्रस्त ढांचों को ठीक किया जा रहा है. बिजली कंपनी के कर्मी भी अपने कार्य को पूरा करने में जुटे हैं. इसके साथ संबंधित विभागों के अधिकारी और कर्मी दिन-रात कार्य में जुटे हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel