22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएम ने दुनिया को बताया कि सिंदूर की कीमत : रेणु

बुधवार को परिसदन में बिहार सरकार की मंत्री सह सीवान जिला की प्रभारी मंत्री रेणु देवी और मंत्री जनक राम ने मीडिया को संबोधित किया. मंत्री रेणु देवी ने कहा कि आज देश बदल रहा है. देश में एनडीए की सरकार है. देश विकास के रास्ते पर चल रहा है. प्रधानमंत्री सबका साथ सबका विकास करने वाले नेता है.

प्रतिनिधि, सीवान. बुधवार को परिसदन में बिहार सरकार की मंत्री सह सीवान जिला की प्रभारी मंत्री रेणु देवी और मंत्री जनक राम ने मीडिया को संबोधित किया. मंत्री रेणु देवी ने कहा कि आज देश बदल रहा है. देश में एनडीए की सरकार है. देश विकास के रास्ते पर चल रहा है. प्रधानमंत्री सबका साथ सबका विकास करने वाले नेता है. मोदी देश को गरीबी से बाहर निकलने का कार्य किए हैं. आज हमारे यहां बने हुए अत्याधुनिक हथियार विदेशों में सप्लाई हो रहा है. पुलवामा में हुए हमले के बाद प्रधानमंत्री ने दुनिया को बताया कि भारत में सिंदूर की कीमत क्या होती है. प्रधानमंत्री ने महिलाओं के सिंदूर की लाज रखी. सिंदूर का बदला लिया. इसके लिए सभी लोग प्रधानमंत्री को धन्यवाद देने के लिए आतुर है. मंत्री जनक राम ने कहा कि जो लोग बाबा साहब की तस्वीर को अपने पैरों में रखते हैं, जो परिवारवाद की राजनीति करते हैं, जो घोटाले की राजनीति करते हैं, वो संविधान के रचयिता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के योगदान को नहीं समझ पाएंगे.. उन्होंने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर, महात्मा गांधी, राजेंद्र प्रसाद, सरदार वल्लभभाई पटेल, भगत सिंह ने अपने जीवन की आहुति दी. उनके संघर्षों के बदौलत करोड़ों देशवासियों के संघर्ष से देश आजाद हुआ है. इसे हम लूटने नहीं देंगे. लालू प्रसाद यादव को शर्म आनी चाहिए देश में करोड़ों लोग बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के अनुयायी हैं. बाबा साहब संविधान के रचयिता हैं. लालू यादव ने अपने पैरों में उनके तस्वीर को रखकर क्या साबित करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि हमारे देश के सबसे बड़े नेता हमारे देश के जनप्रिय नेता का सीवान के जसौली में 20 जून को आगमन होने जा रहा है. कार्यक्रम में भाजपा जिला महामंत्री अनुराधा गुप्ता, भाजपा के मीडिया प्रभारी आदित्य कुमार पाठक, भाजपा नेता मिथिलेश यादव इत्यादि लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel