प्रतिनिधि,भगवानपुर हाट. शुक्रवार की शाम मलमलिया चौक पर तीन लोगों की हत्या की खबर जैसे ही क्षेत्र में फैली, पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. आक्रोशित लोगों ने बाजार की सभी दुकानें तत्काल बंद कर दीं. घटना के विरोध में एनएच-331 और एनएच-227ए को जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया गया. इस दौरान कई स्थानों पर टायर और मोटरसाइकिल जलाकर आगजनी भी की गयी. स्थानीय लोगों का आरोप है कि घटना की सूचना के लगभग एक घंटे बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. इस देर से पहुंचने को लेकर मौके पर मौजूद पुलिस टीम को ग्रामीणों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा.घटना के बाद से दोनों राष्ट्रीय राजमार्गों पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया है. जिससे जो वाहन जहां था, वहीं फंसा रह गया. सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और लोग परेशान दिखे.वहीं, मलमलिया चौक और कौड़िया वैश्य टोली गांव में स्थिति पूरी तरह तनावपूर्ण बनी हुई है. हालात को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने मौके पर अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है. एसपी मनोज कुमार तिवारी और समेत कई वरीय पुलिस अधिकारी मौके पर कैंप कर रहे हैं और स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है