23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पार्किंग स्थलों पर रहेंगे 63 पदाधिकारी व 20 पुलिस अफसर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं. कार्यक्रम के दिन सुगम यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कुल 20 पार्किंग स्थलों की पहचान की गई है. जहां 63 प्रशासनिक पदाधिकारी और 20 पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गई है.

प्रतिनिधि, सीवान: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं. कार्यक्रम के दिन सुगम यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कुल 20 पार्किंग स्थलों की पहचान की गई है. जहां 63 प्रशासनिक पदाधिकारी और 20 पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गई है. जिलाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश और पुलिस अधीक्षक ने सभी प्रतिनियुक्त अधिकारियों को निर्देश देते हुए स्पष्ट किया है कि वे अपने स्थल की निगरानी स्वयं करें और पार्किंग व्यवस्था को चाक-चौबंद रखें. वीवीआइपी और आम वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग व्यवस्था की गई है. कार्यक्रम स्थल के सामने ही वीवीआइपी पार्किंग की विशेष व्यवस्था की गई है. सभी पार्किंग स्थलों पर बैरिकेडिंग की जा रही है. स्थल को समतल करने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है जसौली और आसपास के क्षेत्रों में चिह्नित पार्किंग स्थलों में प्रमुख उर्मिला टाटा मोटर्स, टाटा हिटाची के बगल का क्षेत्र, जसौली पंचायत भवन के समीप, सभा स्थल के सामने वीवीआईपी पार्किंग, गिरी मोड़, नारायणपुर मोड़, पचरूखी गांव मोड़, उमेद पैलेस के सामने की सड़क, पचरूखी बाइपास, गिट्टी-बालू दुकान के पास, और भवानी मोड़ से नारायणपुर जाने वाला मार्ग आदि हैँ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel