26.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रवि हत्याकांड में आरोपितों से पुलिस ने की पूछताछ

महादेवा थाना क्षेत्र के पकड़ी मोड़ पर हुई चाकू मार कर हत्या मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार की हैं. जिससे पूछताछ कर रही है. शनिवार की दोपहर बाबाधाम जाने के लिए कपड़े की खरीदारी करने आये बड़हरिया थाना क्षेत्र के तीनभिड़िया निवासी हृदयानंद प्रसाद का पुत्र रवि कुमार की हत्या चाकू गोद कर दी गई थी.

प्रतिनिधि, सीवान. महादेवा थाना क्षेत्र के पकड़ी मोड़ पर हुई चाकू मार कर हत्या मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार की हैं. जिससे पूछताछ कर रही है. शनिवार की दोपहर बाबाधाम जाने के लिए कपड़े की खरीदारी करने आये बड़हरिया थाना क्षेत्र के तीनभिड़िया निवासी हृदयानंद प्रसाद का पुत्र रवि कुमार की हत्या चाकू गोद कर दी गई थी. हत्या मामले में मृतक के पिता ने मंसाहाता निवासी विकास कुमार, आकाश यादव, अभिषेक यादव, हिमांशु यादव, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नुरूद्दीपुर निवासी समीर अंसारी एवं चार अज्ञात व्यक्ति पर प्राथमिकी दर्ज कराई थी. इसके बाद पुलिस ने आरोपियों गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की. पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है. जहां पूछताछ के बाद सोमवार की देर संध्या पुलिस गिरफ्तार आरोपी को घटनास्थल पर लेकर पहुंची. जहां उसने पुलिस को घटना के संबंध में जानकारी दी. इधर घटना के बाद पुलिस अज्ञात लोगों की पहचान के लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जिससे अज्ञात की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. घटना के बाद पश्चिम दिशा की तरफ भागे थे हत्यारे बताया जाता है कि शनिवार की दोपहर रवि को वी टू मॉल से बाहर निकाला गया था और बीच सड़क पर आठ से नौ की संख्या में आए हत्यारों ने उसे चाकू मार कर हत्या कर दी थी. इसके बाद हत्या में शामिल सभी हत्यारे राजीव नगर की तरफ फरार हो गये थे इधर पुलिस राजीव नगर में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है. कांड का मुख्य आरोपित विकास अब भी फरार पुलिस घटना का मुख्य आरोपी विकास की तलाश कर रही है. विकास अभी फरार चल रहा है. विकास के गिरफ्तारी के लिए सोमवार की रात्रि टावर लोकेशन के आधार पर भी छापेमारी की गई है. विकास की गिरफ्तारी के बाद होगा हत्या का खुलासा पुलिस सूत्रों के मुताबिक पुलिस हत्या को विभिन्न मुद्दों से जोड़कर देख रही है. रवि के परिजन पूर्व विवाद को लेकर हत्या बता रहे हैं. जबकि क्षेत्र के लोगों का कहना है कि रवि की हत्या लड़की के विवाद में हुई थी. हालांकि पुलिस का कहना है कि जब तक विकास की गिरफ्तारी नहीं हो जाती है तब तक कुछ कहना उचित नहीं है. महादेवा थानाध्यक्ष निर्भय कुमार ने बताया कि हत्या में शामिल एक नामजद की गिरफ्तारी की गई है. जिससे पूछताछ की गई और उसके निशानदेही पर अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel