दरौंदा. थाना क्षेत्र के एक किशोरी के साथ दुष्कर्म करने के मामले में तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए मंगलवार की रात छापेमारी के लिए मडसारा गांव गयी पुलिस टीम पर परिजनों सहित ग्रामीणों ने हमला कर दिया. दुष्कर्म के तीनों आरोपी दोस्त मडसार गांव के ही हैं, इनमें से एक को गिरफ्तार कर पुलिस दूसरे के घर दबिश देने पहुंची तो परिजनों व ग्रामीणों ने हमला कर दिया. हालांकि, हमले में किसी पुलिसकर्मी के घायल होने की सूचना नहीं है. पुलिस टीम पर हमला के मामले में छह नामजद व 15 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हमले के दूसरे दिन दुष्कर्म के भी एक और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि दुष्कर्म मामले में किशोरी की मां ने थाना में आवेदन देकर मडसारा गांव के अंकित कुमार, करीमन कुमार एवं कल्लू कुमार को नामजद किया था. तीनों पर पॉस्को एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. छापेमारी के दौरान आरोपि अंकित पुलिस ने गिरफ्तार गिरफ्तार करने के बाद दूसरे आरोपित के घर दबिश डालने के लिए पुलिस जा ही रही थी कि रास्ते में ही घेर कर परिजनों व ग्रामीणों ने हमला कर दिया एवं अंकित को छुड़ाने का प्रयास किया. पुलिस टीम पर हमला करने के मामले में अपर थाना अध्यक्ष श्रवण कुमार पाल के बयान पर छह नामजद व 15 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है