प्रतिनिधि,सीवान.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 20 जून को पचरूखी प्रखंड के जसौली खर्ग में होने वाले जनसभा की तैयारी के एनडीए की सारण प्रमंडल की बैठक भाजपा जिला अध्यक्ष राहुल तिवारी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में भाजपा के प्रदेश के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 साल में 52वीं बार बिहार के दौरे पर आ रहे हैं. इस साल बिहार में चुनाव है और इस चुनाव में हम सभी को चट्टानी एकता दिखाते हुए काम करना है. बिहार में एनडीए फिर से सरकार बनाने जा रही हैं. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 20 जून को होने वाले प्रधानमंत्री की रैली ऐतिहासिक होगी.जब प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री एक मंच पर रहते हैं तो कार्यक्रम ऐतिहासिक होता है. सभी कार्यकर्ता घर घर जाकर एक-एक बूथ पर जाकर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का निमंत्रण पत्र घर-घर पहुंचाने का कार्य करेंगे. तीन लाख आमंत्रण पत्र हर बूथ तक पहुंचाएंगे. सांसद, पूर्व सांसद,विधायक,पूर्व विधायक जिला के पदाधिकारी से लेकर बूथ स्तर के कार्यकर्ता जनता को निमंत्रण पत्र देने का काम करना है. जदयू के प्रदेश के अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि पीएम बिहार के साथ सीवान को 7100 करोड़ की सौगात देंगे. इसको लेकर तैयारियां चल रही है. विस चुनाव में एक-एक सीट को जीतना होगा ताकि राज्य में पुन: एनडीए की सरकार बन सकें. इसके पहले बैठक की शुरुआत भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, स्वास्थ्य एवं विधि मंत्री मंगल पांडे, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा एवं बिहार भाजपा के प्रभारी भीखूभाई दलसानिया ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया.मंच का संचालन जदयू के जिला अध्यक्ष चंद्रकेतु सिंह ने किया. बिहार के विकास के रफ्तार को बढ़ाने आ रहे हैं प्रधानमंत्री:मंगल स्वास्थ्य एवं विधि मंत्री से मंगल पांडे ने कहा बिना चुनाव के प्रधानमंत्री के सभा पहली बार सीवान की धरती पर होने जा रही है. इस बार वोट मांगने प्रधानमंत्री नहीं आ रहे हैं. प्रधानमंत्री बिहार के जनता को सीवान के धरती से उपहार देने के लिए आ रहे हैं. विकास का जो योजना चल रहा है उसकी गति को तेज करने के लिए आ रहे हैं. जब-जब प्रधानमंत्री बिहार आते हैं,तब तक बिहार को बहुत कुछ देकर जाते हैं. अबकी बार आएंगे तो बिहार के विकास के रफ्तार को बढ़ा देंगे. हम सभी को दोनों नेताओं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के स्वागत में हर संभव प्रयास कर देना है. ढोल नगाड़ा के साथ गांव में जाकर लोगों को निमंत्रण सप्रेम भेंट करना है.सारण में 24 सीट है.हम सभी कार्यकर्ताओं को चिंता करना है कि 24 में 24 कैसे एनडीए जीत कर आए. कार्यक्रम के सफलता 24 सीट के जीत में नींव रखने का कार्य करेगा. कार्यक्रम शामिल हुए एनडीए नेता बैठक को मुख्य रूप से गोपालगंज के सांसद आलोक कुमार सुमन, मंत्री जनक चमार,सुनील कुमार, कृष्णा कुमार मंटू,विधायक कर्णजीत सिंह, देवेश कांत सिंह, अमरेंद्र कुमार पांडेय उर्फ़ पप्पू पाण्डेय,कुसुम देवी, राम प्रवेश राम,करनजीत सिंह उर्फ ब्यास सिंह , जनक सिंह, सहित रामसेवक सिंह,कविता सिंह, रमेश सिंह कुशवाहा, रणधीर सिंह,मनोज कुमार सिंह एवं ज्ञान चंद्र मांझी ने संबोधित किया बैठक मे मुख्य रूप से भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष पाठक,शिवेश राम, संतोष रंजन राय गोपालगंज भाजपा के जिला के अध्यक्ष संदीप कुमार गिरी सीवान पूर्वी के अध्यक्ष रंजीत प्रसाद, छपरा पश्चिम के जिला अध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह, छपरा पूर्वी के जिला अध्यक्ष बृजमोहन सिंह, लोजपा जिला अध्यक्ष महादेव पासवान, पूर्व मंत्री गौतम सिंह, हेमनारायण शाह, अभिमन्यु कुमार सिंह, प्रदीपकुमार रोज,अनुराधा गुप्ता,सत्यम कुमार सिंह , मीडिया प्रभारी आदित्य कुमार पाठक देवेंद्र गुप्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है