22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुलाब के फूल से होगा प्रधानमंत्री का स्वागत

प्रधानमंत्री का स्वागत गुलाब के फूल को भेंट कर किया जाएगा.जिसके लिए विशेष किस्म के गुलाब कोलकाता से मंगाये जा रहे हैं. जिला प्रशासन ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री के मंच पर आगमन से पहले उनका स्वागत गुलाब का फूल देकर किया जायेगा.

सीवान. प्रधानमंत्री का स्वागत गुलाब के फूल को भेंट कर किया जाएगा.जिसके लिए विशेष किस्म के गुलाब कोलकाता से मंगाये जा रहे हैं. जिला प्रशासन ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री के मंच पर आगमन से पहले उनका स्वागत गुलाब का फूल देकर किया जायेगा. मंच को भी फूलों से सजाने की तैयारी चल रही है. विभिन्न रंगों और प्रजातियों के फूलों से मंच को सजाया जायेगा. प्रधानमंत्री हेलीपैड से सभा स्थल तक करीब 2000 फुट की दूरी तय करेंगे. जिसे लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं.इस पूरे मार्ग को चारों ओर से बांस-बल्ला से बैरिकेडिंग कर सुरक्षित कर दिया गया है शहर के होटलों में तैनात किये गये पदाधिकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ प्रशासनिक तैयारियों को लेकर शहर के विभिन्न होटलों में पदाधिकारियों की तैनाती कर दी गई है. इन अधिकारियों को विशेष जिम्मेदारी सौंपी गई है कि वे जिले में ठहरने वाले वीआईपी अतिथियों, सुरक्षा बलों तथा अन्य विभागीय कर्मियों की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें. होटलों में रह रहे अधिकारियों के माध्यम से रात्रि विश्राम, खानपान, आवागमन व अन्य आवश्यक तैयारियों की निगरानी की जा रही है. सीवान के साथ-साथ गोपालगंज में भी होटल को प्रशासन ने ले लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel