प्रतिनिधि,भगवानपुर हाट. थाना क्षेत्र के बादरजमीन गांव में रविवार की रात चोरों ने एक घर का ताला तोड़कर लाखों की संपत्ति चुरा ली. चोरी की घटना गांव के सत्यदेव पांडेय के घर पर तब हुई जब परिवार के सदस्य पास ही स्थित दालान पर सोने चले गये थे. जानकारी के अनुसार देर रात चोरों ने मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया और अंदर रखे अटैची और पेटी को उठा कर कुछ दूरी पर ले जाकर तोड़ा. उसमें रखे सोने-चांदी के गहने, नकदी, मोबाइल फोन, कपड़े और अन्य महत्वपूर्ण सामान लेकर फरार हो गए.श्री पांडेय ने बताया कि चोर 48 हजार रुपये नकद, करीब छह लाख रुपये मूल्य के सोने के गहने, एक लैपटॉप, एक आइफोन, करीब डेढ़ लाख रुपये मूल्य का एंड्रॉयड मोबाइल, चांदी के सिक्के, कपड़े और जमीन के कागजात ले गए हैं.सोमवार सुबह जब परिवार के सदस्य उठे, तो मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ मिला. घर के भीतर प्रवेश करने पर सामान बिखरे हुए थे और कई अटैची गायब थीं. खोजबीन के दौरान कुछ दूरी पर एक सुनसान स्थान पर अटैची फटी हालत में मिली, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि चोरी की घटना रात में ही हुई है.घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर जुट गए.इसके बाद स्थानीय पुलिस को सूचित किया गया. सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है