22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Siwan News : शराब तस्करी पर खाकी पर सवाल, पुलिस पदाधिकारी का ऑडियो वायरल

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक पुलिस पदाधिकारी और शराब तस्कर के बीच बातचीत हो रही है. इसमें दो शराब लदी स्कॉर्पियो को क्रेटा से लाइनिंग कराने और रात एक से तीन बजे के बीच गाड़ी निकालने की सलाह दी गयी है.

सीवान. शराबबंदी के बावजूद जिले में शराब की तस्करी लगातार जारी है. सरकार ने पुलिस अफसरों को इसे रोकने की जिम्मेदारी दी है, लेकिन जब वही अफसर तस्करी में संलिप्त हों तो हालात का अंदाजा लगाया जा सकता है. जिले में पहले भी कई पुलिस अफसर शराब के मामलों में निलंबित और गिरफ्तार हो चुके हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक पुलिस पदाधिकारी और शराब तस्कर के बीच बातचीत हो रही है. इसमें दो शराब लदी स्कॉर्पियो को क्रेटा से लाइनिंग कराने और रात एक से तीन बजे के बीच गाड़ी निकालने की सलाह दी गयी है. बातचीत में पुलिस पदाधिकारी, जिसे डायल 112 पर तैनात जीरादेई थाने के राजन कुमार बताया जा रहा है, तस्कर को निर्देश देते सुने जा रहे हैं. तस्कर बातचीत में खुद को मोकामा में बता रहा है और एक अधिकारी के खिलाफ बड़ी घात करने की बात भी कर रहा है. हालांकि प्रभात खबर इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है. राजन कुमार ने इसे फर्जी बताते हुए सिरे से खारिज किया है. लेकिन, इस वायरल ऑडियो ने पुलिस विभाग की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिये हैं. इस मामले में सदर एसडीपीओ-टू गौरी कुमारी ने बताया कि ऑडियो संज्ञान में नहीं है. यदि ऐसा है तो जांच की जायेगी.

मैरवा में भारी मात्रा में शराब बरामद जब्त, तस्कर गिरफ्तार

मैरवा. पुलिस ने बुधवार रात दो अलग-अलग स्थानों से शराब बरामद की है. दरौली पेट्रोल पंप नहर के पास स्कॉर्पियो से 100 पेटी शराब जब्त की. वहीं पंडितपुरा से 52 लीटर शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार तस्कर की पहचान चौमुखा गांव निवासी विक्की यादव के रूप में हुई है. हालांकि बड़ी खेप के तस्कर फरार हो गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel