28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

siwan news. दो राइस मिलों को काली सूची में डालने की अनुशंसा

लापरवाही पर कोल्हुआ इंडस्ट्रीज दरौंदा व नवदुर्गा एग्रो प्राइवेट लिमिटेड चंदौली गंगौली के खिलाफ कार्रवाई, 15 राइस मिलों को 48 घंटों में स्पष्टीकरण देने का कहा गया

सीवान . जिले में धान अधिप्राप्ति के बाद समय पर सीएमआर चावल तैयार कराने व उसकी आपूर्ति सुनिश्चित करने को लेकर जिला प्रशासन ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है. लगातार चेतावनी और बैठक के बावजूद सीएमआर आपूर्ति में टालमटोल कर रहे मिलरों पर शिकंजा कसते हुए जिला सहकारिता विभाग ने दो राइस मिलों को काली सूची में डालने की अनुशंसा की है. इसके बाद से राइस मिल संचालकों के बीच हड़कंप मच गया है. कोल्हुआ इंडस्ट्रीज दरौंदा और नवदुर्गा एग्रो प्राइवेट लिमिटेड चंदौली गंगौली के विरुद्ध यह कार्रवाई विभागीय समीक्षा में अत्यधिक लापरवाही और आदेश की अवहेलना पाए जाने के बाद की गई है. जिला सहकारिता पदाधिकारी सौरभ कुमार द्वारा जारी पत्र में बताया गया है कि इन दोनों राइस मिलों ने विभागीय आदेशों की बार-बार अवहेलना की है. आपूर्ति में गंभीर अनियमितता, चेतावनियों के बावजूद सुधार नहीं और सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में इन्हें दोषी पाया गया. इस आधार पर इन्हें राज्य खाद्य निगम द्वारा काली सूची में डालने की अनुशंसा की गई है. साथ ही अन्य सभी मिलरों को 15 जून 2025 तक लक्ष्य के अनुरूप सीएमआर आपूर्ति नहीं करने की स्थिति में अनुशासनिक एवं कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहने का सख्त संदेश भी दिया गया है. जिला सहकारिता पदाधिकारी सौरभ कुमार द्वारा जारी पत्र के अनुसार, विभागीय समीक्षा में यह स्पष्ट हुआ है कि जिले के मिलरों द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप सीएमआर की आपूर्ति राज्य खाद्य निगम सीवान को नहीं की जा रही है. इसको देखते हुए 15 राइस मिलों को शो काज नोटिस जारी किया गया है.

केवल 167 लॉट की आपूर्ति, जबकि 854.88 था लक्ष्य

बताया जाता है कि 11 मई से 28 मई 2025 के बीच 854.88 लॉट के लक्ष्य के विरुद्ध मात्र 167 लॉट की आपूर्ति की गई, जो प्रतिदिन के औसत लक्ष्य 32 लॉट के मुकाबले बेहद निराशाजनक केवल 9–10 लॉट प्रतिदिन है. साथ ही यह भी पाया गया है कि सभी के द्वारा राज्य खाद्य निगम द्वारा निर्गत स्वीकृतादेश के पश्चात तीन दिनों के अन्दर सीएमआर की आपूर्ति कर दी जानी है लेकिन की आपूर्ति निर्धारित समय सीमा के अन्दर नहीं की जा रही है. जो अत्यंत खेदजनक है. डीसीओ ने समृद्धि राईस मिल आलापुर,कोल्हुआ इंडस्ट्रीज दरौंदा,सिंह राईस मिल हसनपुरवा टोला, नवदुर्गा राईस मिल प्रा्इवेट लिमिटेड चंदौली गंगौली, प्रभु एग्रोटेक प्राइवेट लिमिटेड, देव राईस मिल सिसवा कला, किसान राईस मिल महाराजगंज, हसुआ पैक्स राईस मिल जीरादेई, मानपुर पतेजी पैक्स राईस मिल आन्दर, बिन्दवल पैक्स राईस मिल गोरेयाकोठी, करोम पैक्स राईस मिल दरौली, अनुराग राईस मिल हरपुर कोटवा, महुआरी पैक्स राईस मिल सीवान सदर, मिरजुमला पैक्स राईस मिल भगवानपुर हाट, शिला राईस मिल सरसर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. डीसीओ ने कहा है कि लक्ष्य के अनुरूप सीएमआर आपूर्ति नहीं करने के संबंध में अपना स्पष्टीकरण पत्र प्राप्ति के 48 घण्टे के अन्दर डीसीओ कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे. साथ ही, निर्धारित तिथि तक शत-प्रतिशत की आपूर्ति राज्य खाद्य निगम सीवान को करना सुनिश्चित करेंगे.

किसी भी मिल ने लक्ष्य के अनुरूप नहीं की चावल की सप्लाइ

किसानों से खरीदे गए धान का किसी भी राइस मिल ने कुटाई कर लक्ष्य के अनुरूप चावल की सप्लाई नहीं किया है. नवदुर्गा एग्रो प्राइवेट लिमिटेड को प्रतिदिन पांच लॉट चावल देना था. 18 दिनों में छह दिन शून्य लॉट, चार दिनों में मात्र एक लॉट सीएमआर की आपूर्ति की गई है. कोल्हुआ इंडस्ट्रीज दरौंदा का प्रतिदिन का लक्ष्य तीन लॉट दिया गया था, परन्तु 18 दिनों में 10 लॉट सीएमआर की आपूर्ति की गई है. प्रभु एग्रोटेक प्राइवेट लिमिटेड को प्रतिदिन तीन लाट का लक्ष्य था. उसके द्वारा 18 दिनों में 13 लॉट चावल एसएफसी को दिया गया है.देव राइस मिल को 4 लॉट प्रतिदिन का लक्ष्य दिया गया था, जबकि 18 दिनों में मात्र 26 लॉट की आपूर्ति हुई. किसान राइस मिल का लक्ष्य तीन लॉट प्रतिदिन था, लेकिन केवल 16 लॉट की आपूर्ति हुई. समृद्धि राईस मिल का लक्ष्य 03 लॉट प्रतिदिन के हिसाब के जगह पर 18 दिनों में 17 लॉट चावल ही उपलब्ध कराया गया है. सिंह राईस मिल लक्ष्य के स्थान पर निर्धारित तिथि के दौरान 15 लॉट चावल दिया है. हसुआ पैक्स राईस मिल जीरादेई 18 दिनों में मात्र एक लॉट, करोम पैक्स राईस मिल, दरौली 18 दिनों में मात्र 15 लॉट, मेसर्स अनुराग राईस मिल हरपुर कोटवों मात्र दो लॉट, मेसर्स बिन्दवल पैक्स राईस मिल गोरेयाकोठी मात्र पांच लॉट, महुआरी पैक्स राईस मिल सीवान सदर मात्र 04 लॉट,मिरजुमला पैक्स राईस मिल भगवानपुर हाट 09 लॉट मानपुर पतेजी पैक्स राईस मिल आन्दर मात्र दो लॉट, शिला राईस मिल सरसर मात्र चार लॉट सीएमआर की आपूर्ति की गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel