24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Siwan News : रेल संपत्ति की चोरी करते आरपीएफ ने एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

सीवान रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 5 पर रेलवे सुरक्षा बल ने सतर्कता दिखाते हुए बड़ी चोरी की घटना को विफल कर दिया.

सीवान. सीवान रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 5 पर रेलवे सुरक्षा बल ने सतर्कता दिखाते हुए बड़ी चोरी की घटना को विफल कर दिया. वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त वाराणसी और ससुआ छपरा के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक सुभाष चंद्र यादव के नेतृत्व में गठित टास्क टीम ने एक संदिग्ध को पकड़ा, जबकि उसके तीन साथी भाग निकले. गिरफ्तार व्यक्ति नगर थाना क्षेत्र के दखिन टोला निवासी सद्दाम हुसैन उर्फ मुन्ना है. निरीक्षक सुभाष चंद्र यादव ने बताया कि टीम में उपनिरीक्षक संजय कुमार पांडेय, सउनि बृजसुंदर कुमार, कॉन्स्टेबल उपेंद्र सिंह, विजय कुमार यादव, लक्ष्मण यादव, रामकुमार यादव, दिलीप कुमार, अनुराग प्रताप सिंह, राघवेंद्र सहनी और हेड कॉन्स्टेबल वीरेंद्र यादव शामिल थे. निगरानी के दौरान टीम ने प्लेटफॉर्म 5 के पश्चिमी छोर पर टीआरडी स्टोर के पास चार संदिग्धों को देखा. तीन के पास भारी भरकम बोरियां थीं, जबकि एक खाली हाथ था. पुलिस को देखते ही तीन युवक बोरियां छोड़कर भाग गये, जबकि सद्दाम हुसैन को मौके पर दबोच लिया गया. पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वे नशे की लत के कारण रेलवे क्षेत्र से कीमती सामान चुराते हैं. बरामद बोरियों से ओएचइ कॉन्टैक्ट वायर, जम्फर वायर, ड्रॉपर वायर, पीजी नट-बोल्ट, डबल व सिंगल सस्पेंशन, ब्रैकेट सस्पेंशन, सी-क्लैंप, टॉप फिटिंग, वोल्ट, एडाप्टर, एमसीसी चैनल और कटेनरी वायर बरामद हुए. इनकी अनुमानित कीमत 8,100 रुपये है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel