24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सरकारी शिक्षकों का होगा वेतन निर्धारण

सरकारी स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर होगी. इन शिक्षकों के वेतन का निर्धारण ने सिरे से किया जायेगा. इस संबंध में शिक्षा विभाग के एसीएस डॉ. एस. सिद्धार्थ ने निर्देश दिया है. विशिष्ट शिक्षकों से लेकर अन्य शिक्षकों के वेतन निर्धारण में अलग अलग अंतर गड़बड़ी की शिकायत सामने आने पर यह निर्देश दिया गया है.

सीवान. सरकारी स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर होगी. इन शिक्षकों के वेतन का निर्धारण ने सिरे से किया जायेगा. इस संबंध में शिक्षा विभाग के एसीएस डॉ. एस. सिद्धार्थ ने निर्देश दिया है. विशिष्ट शिक्षकों से लेकर अन्य शिक्षकों के वेतन निर्धारण में अलग अलग अंतर गड़बड़ी की शिकायत सामने आने पर यह निर्देश दिया गया है. मालूम हो कि शिक्षा की बात हर शनिवार कार्यक्रम में वेतन निर्धारण में गड़बड़ी को लेकर शिक्षकों ने मुद्दा उठाया था. शिक्षकों ने कहा था कि एक ही प्रवृति और एक ही प्रक्रिया से नियुक्त शिक्षकों के वेतन में अलग अलग जिलों में काफी भिन्नता है. किसी को कुछ वेतन मिल रहा है तो किसी का वेतन कुछ और है. इस पर अपर मुख्य सचिव ने निर्देश दिया कि फिक्सेशन के आधार पर सभी शिक्षकों के वेतन की पुनः गणना की जायेगी. इसमें अंतर पाये जाने पर एरियर का भुगतान होगा. इसके लिए विभाग के स्तर से एक कमेटी बनाई जायेगी, एसीएस द्वारा कहा गया था कि वेतन निर्धारण में कई तरह की समस्या है. इसमें हुई त्रुटि सिस्टम में दिख रही है. किसी को केवल मूल वेतन भी मिल रहा है. इन्हें इन्क्रीमेंट आदि का लाभ भी नहीं मिल रहा है. वही कई को इन्क्रीमेंट के साथ वेतन मिल रहा है. इन सब भिन्नता पर विभाग की नजर है और इसके निदान को लेकर निर्णय लिया गया है कि एक ऐसी कमेटी बनाई जाए जिसके समक्ष संबंधित शिक्षक अपनी आपत्ति दर्ज करा सके. इन आपत्तियों का समाधान किया जायेगा, अपर मुख्य सचिव ने कहा कि अभी हमारा फोकस सभी शिक्षकों का वेतन शुरू करवाना है, अभी प्रक्रिया चल रही है.वही डीइओ राघवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि विभाग द्वारा निर्देश मिलते ही वेतन निर्धारण की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. वर्तमान में विशिष्ट शिक्षकों के मूल वेतन के आधार पर ही भुगतान हो रहा है. इसमें कुछ तकनीकी दिक्कत आ रही है. जिसके समाधान के लिए मार्गदर्शन मांगा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel