सीवान. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पचरूखी प्रखंड के जसौली में प्रस्तावित जनसभा को लेकर तैयारियां जोरों पर है. आयोजन को सफल और भव्य बनाने के लिए जिला प्रशासन और भाजपा संगठन की ओर से व्यापक स्तर पर काम शुरू कर दिया गया है.
जनसभा स्थल पर जहां पंडाल निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है. वहीं मंच, हेलीकॉप्टर लैंडिंग की व्यवस्था और सुरक्षा प्रबंधन को लेकर तेजी से तैयारियां चल रही हैं. जानकारी के अनुसार पंडाल को तीन कतारों में बनाया जा रहा है, ताकि आम लोगों को बेहतर ढंग से बैठने और भाषण सुनने की सुविधा मिल सके. पंडाल निर्माण का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है. मजदूरों द्वारा स्ट्रक्चर खड़ा किया जा रहा है और फर्श को समतल कर पंखा-कूलर की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है. गर्मी को देखते हुए पंडाल के भीतर प्रचुर मात्रा में पंखे और कूलर लगाये जायेंगे, ताकि उपस्थित लोगों को राहत मिल सके. सभा में भाग लेने वाले लोगों के लिए कुर्सी पर बैठने की व्यवस्था की जा रही है, ताकि लोगों को लंबे समय तक खड़ा न रहना पड़े. अनुमान है कि प्रधानमंत्री का कार्यक्रम लगभग एक घंटे तक चलेगा, जिसमें वे जनता को संबोधित करेंगे. उनके साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्र सरकार के कई मंत्री एवं एनडीए के अन्य प्रमुख नेता भी मौजूद रहेंगे. सुरक्षा के लिहाज से तैयारियों को विशेष महत्व दिया जा रहा है. पीएम और सीएम के लिए अलग-अलग हेलीपैड बनाया जा रहा है, जो सभा स्थल के पास पश्चिम और उत्तर कोने में होगा. सुरक्षा मानकों के अनुसार यह हेलीपैड सड़क से थोड़ी दूरी पर तैयार किया जा रहा है, ताकि आने-जाने में सुगमता बनी रहे. वहीं पार्किंग स्थल का कार्य 15 जून तक पूरा कराने के लिए 20 नोडल पदाधिकारियों की तैनाती की गयी है.शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक ट्रैफिक रूट में होगा बदलाव
एसपीजी की टीम जल्द ही स्थल का अधिग्रहण करेगी और स्थानीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेगी. कार्यक्रम की सुरक्षा, प्रोटोकॉल, रूट प्लान और भीड़ प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. टीम के आने के बाद और कार्य में तेजी आयेगी. इसके अलावा शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक ट्रैफिक रूट में बदलाव की योजना पर भी काम चल रहा है. यह रूट चार्ट कार्यक्रम के दो दिन पहले सार्वजनिक किया जा सकता है, ताकि आम लोगों को जाम और असुविधा से बचाया जा सके. यूपी से सटी सीमाएं भी अस्थायी रूप से सील की जायेंगी, इसको लेकर प्रशासनिक विमर्श जारी है. कार्यक्रम स्थल पर आने वाले मीडिया प्रतिनिधियों, अधिकारियों, वीआइपी, स्वागतकर्ता और सहयोगी कार्यकर्ताओं के लिए रंग-कोडेड पहचान पत्र बनाये जायेंगे. एनडीए नेताओं के पास की सूची भाजपा कार्यालय द्वारा तैयार की जा रही है, जिसमें सारण प्रमंडल के सीवान, गोपालगंज और छपरा जिलों के कार्यकर्ता शामिल हैं. इस भव्य आयोजन की सफलता सुनिश्चित करने के लिए डीएम डॉ आदित्य प्रकाश और अन्य वरिष्ठ अधिकारी लगातार स्थल पर कैंप कर निरीक्षण कर रहे हैं.आमजनों के लिए बनेंगे अलग प्रवेश द्वार, सुरक्षा रहेगी कड़ी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित सभा को लेकर तैयारियों में तेजी आ गयी है. आमजनों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभा स्थल पर विशेष प्रवेश द्वार बनेगा. इन प्रवेश द्वारों पर आधुनिक मेटल डिटेक्टर लगाये जायेंगे, जिससे होकर गुजरने के बाद ही लोग पंडाल में प्रवेश कर सकेंगे. प्रत्येक द्वार पर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती रहेगी और लोगों की सघन तलाशी ली जायेगी. किसी भी तरह की आपत्तिजनक वस्तु के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक रहेगी. सुरक्षा व्यवस्था को फुलप्रूफ बनाने के लिए जिला प्रशासन और केंद्रीय एजेंसियों के बीच लगातार समन्वय रहेगा. इसके अलावा वीआइपी अतिथियों और मीडिया प्रतिनिधियों के लिए अलग से समर्पित प्रवेश द्वार बनाये जाने की योजना है, जिससे भीड़ नियंत्रण और व्यवस्था बनाये रखने में सहायता मिलेगी. प्रशासन ने आम लोगों से अपील की है कि वे समय से सभा स्थल पर पहुंचेंगे और जांच प्रक्रिया में सहयोग करेंगे, ताकि कार्यक्रम शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक संपन्न हो सके.नगर परिषद को मिली सफाई की जिम्मेदारी
जसौली स्थित कार्यक्रम स्थल और आसपास के क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने की जिम्मेदारी नगर परिषद को सौंपी गयी है. नगर परिषद के अधिकारियों को विशेष दिशा-निर्देश दिये गये हैं कि पूरे क्षेत्र में व्यापक स्तर पर सफाई अभियान चलाया जाये, ताकि प्रधानमंत्री के आगमन पर स्वच्छ और व्यवस्थित माहौल सुनिश्चित किया जा सके. कार्यक्रम स्थल, प्रवेश मार्ग, पार्किंग स्थल, हेलीपैड और आसपास नियमित रूप से कचरा उठाव, नालियों की सफाई, जलनिकासी की व्यवस्था, चूना छिड़काव किया जा सके. इसके लिए अतिरिक्त सफाईकर्मियों की भी तैनाती की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है