23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

siwan news : आंधी-पानी के दौरान पेड़ से दबने व छत से गिरने से दो महिलाएं समेत सात की मौत

siwan news : जिले के जीबीनगर, जामो, बसंतपुर व लकड़नबीगंज थाना क्षेत्र में हुआ हादसा

सीवान. जिले में सोमवार को आंधी-पानी के दौरान पेड़ गिरने व अन्य हादसों में दो महिलाएं समेत सात लोगों की मौत हो गयी. इनमें पेड़ से दबने से छह लोगों की जान चली गयी तथा एक स्थान पर काम कर रहे मजदूर की छत से गिरने से मौत हो गयी. ये सभी हादसे जिले के पूर्वी क्षेत्र में हुए. उधर आंधी व बारिश से जिले के सैकड़ों गांव अंधेरे में डूबा है, जहां बिजली आपूर्ति सामान्य होने में वक्त लग सकता है. लकड़ी नबीगंज थाना क्षेत्र के बाजीतपुर में तेज आंधी के दौरान कार से फेरी का सामान बेचने आये एक युवक की मौत कार पर विशाल पेड़ गिरने से दबने के कारण हो गयी. मृतक भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के बड़कागांव पांवड़िया टोला के सैफु मियां का पुत्र आशिक अली (32 वर्ष) बताया जाता है. इधर, लकड़ी टोला माधोपुर निवासी विजय प्रसाद की 45 वर्षीया पत्नी चंद्रावती देवी पर घर के पीछे लगा आम का पेड़ गिर पड़ा, जिससे उसकी मौत मौके पर ही हो गयी. लखनऊरा गांव में दीवार गिरने से दबने के कारण प्रभु मांझी की 52 वर्षीया पत्नी कलपती देवी की मौत हो गयी. उधर बसंतपुर थाना क्षेत्र के विशुनपुरा में बुजुर्ग महिला पेड़ से दबने से मौत हो गयी. मृतका गांव के हजरत अली की बेगम अलीमुन बेगम (58 वर्ष) है. बसांव में भी पेड़ गिरने से एक अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक बसाव बलुआ टोला के स्व रामजी सिंह का पुत्र नंदकिशोर सिंह (55) है. इसके अलावा जामो थाना क्षेत्र के बहादुरपुर बाजार के एक मजदूर की छत से गिरने से मौत हो गयी. बताया जाता है कि बहादुरपुर बाजार के रहीम मियां का 30 वर्षीय पुत्र शाहिद अख्तर गांव में ही किसी के यहां मजदूरी कर रहा था. वह तेज आंधी की चपेट में आने से छत से नीचे गिर गया. इससे उसकी मौत हो गयी. जीबी नगर थाना क्षेत्र के सतवार गांव में आंधी में महुआ का पेड़ झोंपड़ी पर गिर पड़ा, जिससे झोंपड़ी में खाट पर बैठे अधेड़ श्रीराम प्रसाद (60 वर्ष) की मौत दबने से हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel