सीवान. सिसवन थाना क्षेत्र के घुरघाट गांव में गुरुवार को उस समय हाइवोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया जब एक अविवाहित गर्भवती युवती अपने प्रेमी के घर पहुंच रहने की जिद पर अड़ गयी. उसे देख कर प्रेमी के घर वालों ने युवती को घर से भगाते हुए दरवाजा बंद कर लिया, जिसके बाद हंगामा खड़ा हो गया. घटना के संबंध में चर्चा है कि थाना क्षेत्र का एक युवक दिल्ली में नौकरी करता है और एक गांव की ही युवती के साथ विवाह कर जीवन साथी बनाने का प्रलोभन देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया. गर्भवती होने के बाद युवक ने शादी करने से इन्कार कर दिया और फरार हो गया, जबकि युवक की शादी कहीं दूसरी जगह सेट हो चुकी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक बीते दो-दिन पहले दिल्ली से गांव आया था. मंगलवार को उसके न लौटने पर युवती गांव पहुंच गयी. गुरुवार की सुबह को वह युवक के घर पहुंच गयी. प्रेमिका को देख युवक के पैरों तले जमीन खिसक गयी. परिवार के लोगों ने पूछा तो वह कुछ बता नहीं सका. युवती ने अपने बारे में युवक के परिजनों को जानकारी दी. इस बात पर युवक के परिजन बिफर गये तथा घर से भगाने लगे. हंगामा होने पर आस-पड़ोस के लोग भी आ गये. युवती का कहना था कि वह चार माह के गर्भ से है. उसके प्रेमी ने शादी का झांसा देकर उसके साथ अवैध संबंध बनाया था. गर्भवती होने पर अब शादी से इन्कार कर रहा है. चर्चा है जब युवक को पता चला कि घटना की जानकारी मीडिया तक पहुंच चुकी है तो वह युवती को लेकर कहीं सुरक्षित स्थान पर चला गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है