सीवान. नगर थाना क्षेत्र के कोर्ट परिसर में चोरों ने साइबर कैफे का शटर तोड़ 50 हजार की संपत्ति की चोरी कर ली . मामले में दुकान मालिक पंकज कुमार सिंह ने बताया कि प्रतिदिन की तरह साइबर कैफे बंद कर अपने घर चले गए. बुधवार की सुबह आए तो देखा की शटर टूटा हुआ है. अंदर प्रवेश किया तो गल्ला में मौजूद पांच हजार रुपये नकद और लैपटॉप गायब था. इसके बाद इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. जहां पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई. चोरी की गई सामानों की कीमत तकरीबन 50 हजार रुपये आंकी जा रही है फाइनेंसकर्मी से अपराधियों ने बाइक व मोबाइल लूटे महाराजगंज. महाराजगंज प्रखंड के महुआरी गांव के काली माता मंदिर के समीप बुधवार की देर शाम बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने फाइनेंस कर्मी बाइक को घेर लिया और पिस्तौल का भय दिखाकर बाइक और मोबाइल लूट कर फरार हो गए.फाइनेंस कर्मी सारण के डोरीगंज निवासी बंटी कुमार है.पीड़ित ने कहा कि महाराजगंज केवीएफ फाइनेंस कंपनी में काम करते हैं.बुधवार को बैंक के काम से सिलसिले में पटेढी गया हुआ था. काम खत्म कर महाराजगंज लौट के क्रम में महुआरी काली माता मंदिर के समीप एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने ओवरटेक कर उसे रोक लिया और पिस्तौल कंधे पर सटा दिया. इसके बाद बाइक व मोबाइल लूटकर भाग निकले. सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने घटनास्थल की छानबीन की़ देर शाम तक मामले में प्राथमिकी के लिए आवेदन नहीं दिया गया था.इस संबंध में महाराजगंज थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि मामले की जांच चल रही है और जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है