दरौंदा. प्रखंड की रामगढ़ा पंचायत के भीखाबांध में राज ग्राम संगठन एवं रसूलपुर पंचायत के रसूलपुर गांव में हरियाली जीविका महिला ग्राम संगठन में महिला संवाद का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया. कार्यक्रम में वीडियो फिल्म के माध्यम से सरकार की सभी प्रकार की योजना, परियोजना को दिखाया गया. यह परियोजनाएं किस प्रकार धरातल पर ग्रामीण विकास कार्य में सहयोग करती है, जिसमें नारी सशक्तीकरण में जीविका की भागीदारी विगत 17 वर्षों से है. प्रखंड परियोजना प्रबंधक, अमित प्रीतम ने संवाद में पहुंची महिलाओं को कहा कि महिला सशक्तीकरण में जीविका की अहम भूमिका है, ग्रामीण महिलाएं जीविका से जुड़ कर विभिन्न प्रकार का रोजगार कर रही हैं तथा अपना जीविकोपार्जन करने के साथ अपनी पहचान भी बना रही हैं. कार्यक्रम में जीविका से उत्कृष्ट कार्य करने वाली 10 महिलाओं ने अपनी कहानी अपनी जुबानी साझा की कि कैसे वह जीविका के सहयोग से अपनी आर्थिक एवं सामाजिक स्थिति में सुधार की है. आज अपने परिवार के बेहतर विकास के लिए किस प्रकार कार्य कर रही हैं. फूलमती देवी जीविका से 40 हजार रुपये ऋण लेकर किराना दुकान चला कर अपना जीविका चला रही हैं. सीमा देवी 50 हजार रुपये ऋण लेकर गाय पालन कर अपनी जीविका चला रही हैं. गिरिजा देवी 50 हजार रुपये ऋण लेकर पशुपालन कर अपनी जीविका चला रही हैं. देवंति देवी 50 हजार रुपये ऋण लेकर फास्ट फूड की दुकान चला कर अपना जीविकोपार्जन कर रही हैं. कलावती देवी जीविका से 30 हजार रुपये ऋण लेकर बकरी खरीदी और जीविकोपार्जन कर रही हैं. इस प्रकार के कार्यों को कर दीदियों का परिवार खुशहाल है. मौके पर लेखापाल विकास कुमार गुप्ता, राकेश कुमार, इरशाद, रिंकू कुमारी, रीता कुमारी, पवन कुमार, सुनीता देवी, बेबी खातून, बबीता देवी, रिंकु देवी, धर्मशीला देवी, अमर कुमार, दिनेश कुमार आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है