26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Siwan News: 13 लड़की फरार होने के मामले में डीएम का बड़ा एक्शन, तीन निलंबित और दो दलों का हुआ गठन

Siwan News: संयुक्त जांच दल की रिपोर्ट में स्पष्ट किया गया कि ड्यूटी पर तैनात प्रभारी केयरटेकर सुनीता देवी और प्रभारी पीओ कुमारी शिवानी जायसवाल ने घोर लापरवाही बरती है. इसी आधार पर दोनों को तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त कर दिया गया.

Siwan News, अरविंद कुमार सिंह: सिवान जिले के जिरादेई प्रखंड के भैंसाखाल स्थित वृहद आश्रय गृह से 20 मार्च की रात 13 बालिकाओं के फरार होने की घटना पर जिला प्रशासन ने कड़ा संज्ञान लिया है. डीएम मुकुल कुमार गुप्ता ने इस मामले में त्वरित अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए तीन कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है.

भैंसाखाल स्थित वृहद आश्रय गृह

दोषियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई

ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड सिपाही को भी निलंबित कर दिया गया. जिला प्रशासन ने लापता बालिकाओं को जल्द से जल्द खोजने के लिए धावा दल और संयुक्त जांच दल का गठन किया है. जिला बाल संरक्षण इकाई ने संबंधित आदेश जारी कर दिया है, और प्रशासन ने बालिकाओं की बरामदगी के प्रयास तेज कर दिए हैं. इस घटना के बाद प्रशासन ने बालिका गृह की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा शुरू कर दी है. जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ने जानकारी दी कि मामले की गहराई से जांच जारी है, और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

भाकपा माले विधायक ने की उच्च स्तरीय जांच की मांग

भाकपा (माले) विधायक अमरजीत कुशवाहा ने कहा कि बालिका गृह से बच्चियों के गायब होने की घटना कई गंभीर सवाल खड़े करती है. क्या वे खुद भागी हैं या भगाई गईं? क्या यह उत्पीड़न, यौन शोषण या किसी बड़ी साजिश का नतीजा है? बालिका गृह की 20 फीट ऊंची दीवार और कंटीले तारों के बावजूद लड़कियां कैसे बाहर निकलीं? इन सवालों को लेकर प्रशासन की भूमिका संदेह के घेरे में है. उन्होंने आरोप लगाया कि यह घटना बड़े अधिकारियों और प्रभावशाली लोगों की मिलीभगत से हुई है और इसकी उच्च स्तरीय न्यायिक जांच होनी चाहिए.

इसे भी पढ़ें: बिहार के 6 जिलों में अगले 24 घंटे में होगी मेघगर्जन और बारिश, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel