28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के सीवान में एनकाउंटर, घायल आरोपी ने कहा- मुझे घर की तरफ ले जाकर पुलिस ने मारी गोली

Bihar Encounter News: सीवान में पुलिस ने मुठभेड़ में एक आरोपी को गोली मारी. गोली लगने के बाद जख्मी आरोपी ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उसे थाना से घर की तरफ पुलिस लेकर गयी और गोली मार दी.

Bihar Encounter News: सीवान में पुलिस ने आपराधिक मामलों के आरोपी को गोली मारी है. जिले के लक्ष्मीपुर इलाके में पुलिस ने मुठभेड़ में फायरिंग करके कथित बदमाश को निशाना बनाया और उसे गिरफ्तार किया. इस कार्रवाई में घायल हुए व्यक्ति की पहचान सुनील कुमार के रूप में की गई है.

जिला पुलिस और STF ने की कार्रवाई

सीवान जिले के नगर थाना और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में आरोपी को गिरफ्तार किया गया. वहीं इलाज के लिए जख्मी सुनील कुमार को जब अस्पताल लाया गया तो उसने बताया कि वह पहले से कुछ आपराधिक मामलों में आरोपित है, जिनमें चोरी के केस शामिल हैं.

ALSO READ: Bihar: SC-ST मामले में आरोपी को छोड़ने पर जज का पावर छीना, पटना हाईकोर्ट ने ट्रेनिंग पर भेजने का दिया आदेश

हत्या की साजिश रचने का आरोप

आरोपी ने बताया कि शनिवार को नगर थाना प्रभारी राजू कुमार द्वारा उसे गिरफ्तार किया गया था और उस पर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया गया. हालांकि, सुनील का कहना है कि उस पर लगाया गया यह आरोप पूरी तरह गलत है.

Screenshot 2025 06 29 121127
अस्पताल में पुलिस

जख्मी आरोपी ने क्या किया दावा?

अस्पताल में इलाज के दौरान पुलिस की गोली से जख्मी हुए सुनील कुमार ने मीडिया के सामने दावा किया कि पुलिस उसे गिरफ्तार करके थाना लेकर आयी. रविवार की सुबह नगर थाना प्रभारी राजू कुमार एवं एसटीएफ प्रभारी विनोद कुमार द्वारा उसे उसके घर लक्ष्मीपुर ले जाया गया, जहां उसे पैर में गोली मार दी गई. घायल बदमाश ने कहा कि गोली मारने के बाद पुलिसकर्मी उसे लेकर अस्पताल आए और इलाज कराया.

Screenshot 2025 06 29 120933
अस्पताल में पुलिस की गोली से जख्मी आरोपी
ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel