Bihar Encounter News: सीवान में पुलिस ने आपराधिक मामलों के आरोपी को गोली मारी है. जिले के लक्ष्मीपुर इलाके में पुलिस ने मुठभेड़ में फायरिंग करके कथित बदमाश को निशाना बनाया और उसे गिरफ्तार किया. इस कार्रवाई में घायल हुए व्यक्ति की पहचान सुनील कुमार के रूप में की गई है.
जिला पुलिस और STF ने की कार्रवाई
सीवान जिले के नगर थाना और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में आरोपी को गिरफ्तार किया गया. वहीं इलाज के लिए जख्मी सुनील कुमार को जब अस्पताल लाया गया तो उसने बताया कि वह पहले से कुछ आपराधिक मामलों में आरोपित है, जिनमें चोरी के केस शामिल हैं.
हत्या की साजिश रचने का आरोप
आरोपी ने बताया कि शनिवार को नगर थाना प्रभारी राजू कुमार द्वारा उसे गिरफ्तार किया गया था और उस पर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया गया. हालांकि, सुनील का कहना है कि उस पर लगाया गया यह आरोप पूरी तरह गलत है.

जख्मी आरोपी ने क्या किया दावा?
अस्पताल में इलाज के दौरान पुलिस की गोली से जख्मी हुए सुनील कुमार ने मीडिया के सामने दावा किया कि पुलिस उसे गिरफ्तार करके थाना लेकर आयी. रविवार की सुबह नगर थाना प्रभारी राजू कुमार एवं एसटीएफ प्रभारी विनोद कुमार द्वारा उसे उसके घर लक्ष्मीपुर ले जाया गया, जहां उसे पैर में गोली मार दी गई. घायल बदमाश ने कहा कि गोली मारने के बाद पुलिसकर्मी उसे लेकर अस्पताल आए और इलाज कराया.
