23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: सीवान में दीवार ढहने से बाप-बेटी की मौत, एकसाथ उठा दोनों का जनाजा

Bihar News: सीवान में तेज बारिश के बीच दीवार ढहने से अपने दो बच्चों के साथ एक शख्स मलबे में दब गया. पिता-पुत्री की मौत इस हादसे में हो गयी जबकि बेटा जख्मी है. बाप बेटी का जनाजा एकसाथ उठा.

Bihar News: सीवान के बड़हरिया थाना क्षेत्र के मलिक टोला गांव में दीवार गिरने से एक ही परिवार के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनमें दो लोगों की मौत हो गई .जबकि एक का इलाज चल रहा है. मृतकों में मलिक गांव निवासी जहीरुद्दीन और उनकी सात वर्षीया बेटी सन्ना है. वहीं जहरुद्दीन के भाई शहाबुद्दीन का पांच वर्षीय पुत्र सेराज का इलाज चल रहा है. घटना सोमवार की बतायी जा रही है.

अचानक दीवार ढह गयी, तीन लोग मलबे में दब गए

घटना के बारे में मृतक के परिजनों ने बताया कि पिछले दो दिनों से तेज बारिश होती रही. बारिश थमने के बाद जहीरूद्दीन अपने परिवार के साथ घर के बाहर बैठे हुए थे. तभी अचानक उनके मकान की दीवार ढहकर गिर गयी. जिसकी चपेट में आकर तीनों लोग दीवार के मलबे में दब गये. स्थानीय लोगों ने दीवार को हटाया और जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल, सीवान में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान जहीरुद्दीन और सन्ना की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया.

ALSO READ: पटना जलजमाव Photos: सड़क-मुहल्ले और दुकानों में घुसा पानी, तैर रहे बाइक और कार

04Siw 2 04082025 26 C261Pat1441124666
घटनास्थल

मजदूरी कर करता था परिवार का पालन पोषण

स्थानीय लोगों ने बताया कि जहीरुद्दीन का परिवार काफी गरीब है. जहीरुद्दीन गांव में ही मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करता था. जिसकी दो पुत्रियां और एक पुत्र है. जिसमें एक पुत्री की मौत हो गई . इधर पिता और पुत्री की मौत के बाद जहीरुद्दीन का पूरा परिवार सदमे में है.

04Siw 1 04082025 26 C261Pat1441124666
रोते बिलखते परिजन

एक साथ उठा पिता और पुत्री का जनाजा

एक ही परिवार में दो मौत के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. सोमवार की सुबह पूरे गांव के चूल्हे नहीं जले.सोमवार को एक साथ पिता और पुत्री की जनाजा उठा. थानाध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा ने बताया कि दीवार गिरने से मौत हुई है .

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel