Siwan News: सीवान के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव में मौजूद आभूषण के दुकान से हथियारों से लैश बदमाशों ने 16 लाख का आभूषण लूट लिया. लूटा गया सोने का आभूषण दो सौ ग्राम से अधिक का बताया जा रहा है. वारदात के दौरान ग्रामीणों से घिरता देख बदमाश हवाई फायरिंग करते हुए आभूषण से भरा बोरा मौके पर ही छोड़ फरार हो गये.दुकान में मौजूद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर नकाबपोश बदमाशों की तलाश के लिये पुलिस छानबीन कर रही है.
दुकानदार ने क्या बताया
भगवानपुर गांव में अपने मकान में ही अच्छेलाल साह की आभूषण की दुकान है. दोपहर ढाई बजे अपने दुकान के अंदर बैठे अच्छेलाल ने सीसीटीवी में दो बाइक से छह की संख्या में नकाबपोश संदिग्धों को आते देखा. यह देख अच्छेलाल ने वहां से भागने के लिये बाहर निकले तो बरामदे में ही एक बदमाश ने उन्हें रोक दिया और कनपट्टी पर पिस्टल तानते हुए दुकान के अंदर चलने का इशारा किया. इस बीच एक अन्य और बाइक से दो और बदमाश भी मौके पर पहुंच कर दुकान खंगालने लगे.
प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या बताया
ये सभी बदमाश दुकान में रखा सारा आभूषण बोरे में भरकर बरामद के रास्ते बाहर आये. इस बीच मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गये थे. बोरा लेकर जाते देख ग्रामीणों ने पथराव शुरू कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बदमाश बोरे का अधिक वजन हो जाने व लोगों से घिरता देख मौके पर ही आभूषण को बिखेर दिया. इसमें से सोने के आभूषण से भरी एक पोटली को समेटते हुए बदमाश हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गये.
इसे भी देखें: Viral Video: ‘हो गईनी पूरा डेकोरेट बलम’ गाने पर पिस्टल लहराती दिखी डांसर, वायरल हुआ वीडियो