महाराजगंज. महाराजगंज थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार स्थित नोनियाडीह स्थित एक घर से संदिग्ध अवस्था में किशोरी का शव बरामद हुआ है. घटना की सूचना मिलते ही अपर थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी.
शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सीवान भेज दिया गया है. मृतका की पहचान महाराजगंज थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार स्थित नोनियाडीह निवासी प्रभु महतो की 17 वर्षीया पुत्री आरती कुमारी के रूप में हुई है. बताया जाता है कि किशोरी को बहला-फुसला कर भगा ले जाने का कुछ दिन पूर्व ही पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की थी. इसके बाद पुलिस की पहल से किशोरी को बरामद कर लिया गया व कोर्ट में 164 का बयान दर्ज कराकर माता-पिता को सौंप दिया गया था. इसके बाद शुक्रवार को घर से पुलिस ने उसका शव बरामद किया. इससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. किशोरी की मौत कोई हादसा है, या हत्या, इसका कोई ठोस साक्ष्य सामने नहीं आया है.पुलिस को मिली थी घटना की जानकारी
बताया जा रहा है कि किशोरी की मौत गुरुवार की रात में हो गयी थी और डेड बॉडी को घर में छुपा कर रखा गया था. शव को दूसरे दिन ठिकाने लगाने की तैयारी चल रही थी. इसी बीच पूरे मामले की भनक पुलिस को लग गयी. मामले की जानकारी मिलते ही अपर थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. इस संबंध में अपर थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि यह मामला संदिग्ध लग रहा है. पुलिस टीम द्वारा हर बिंदुओं पर जांच की जा रही है. पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है, जिसके बाद ही मामले की वजह साफ हो पायेगी कि आखिर किशोरी की मौत की वजह क्या है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है