सिवान में स्कूल वैन और पिकअप में जोरदार टक्कर हुई.घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहद्दीपुर गांव के पास की है. जहां स्कूल वैन और पिकअप में टक्कर के बाद स्कूल वैन खाई में पलट गई. वैन में एक दर्जन बच्चे सवार थे जो स्कूल जा रहे थे. जिसमें चार बच्चे की चोटे लगी है. मौके पर मौजूद लोगों ने गाड़ी को सीधी करके बच्चों को अंदर से सुरक्षित निकाला. इलाज के लिए जख्मी बच्चों को अस्पताल भेजा गया.
सिवान में पिकअप से टक्कर के बाद खाई में पलटी वैन
सिवान में स्कूल वैन और पिकअप की टक्कर के बाद जब वैन खाई में गिरी तो घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गयी. अगल-बगल के लोग पहुंचे तो दो गाड़ी की टक्कर के बाद स्कूल वैन खाई में पलटी मिली. स्थानीय लोगों ने मोर्चा थामा और वैन से सभी बच्चों को बाहर निकाला. इस हादसे में चार बच्चों को चोट लगी है. घटना के बाद थोड़ी देर के लिए अफरातफरी का माहौल हो गया.
ALSO READ: बिहार में भी पत्नी के टॉर्चर से परेशान युवक ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में अपने दर्द को खुलकर लिखा
प्रत्यक्षदर्शी ने बताया…
प्रत्यक्षदर्शी शशि कुमार मिश्रा ने बताया कि जब चीख-पुकार मची थी तब हम लोग आवाज सुनकर दौड़े आए. हमने देखा स्कूल वैन खाई में पलटी हुई है. स्कूल वैन में कुल 12 बच्चे थे. जिसमें चार बच्चे घायल हुए हैं. दो बच्चों को गंभीर चोटें लगी है. स्थानीय लोगों ने पलटी हुई स्कूल वैन को सीधा करके एक-एक बच्चे को बाहर निकाला. फिलहाल अन्य बच्चे सुरक्षित हैं. सिर्फ चार बच्चे घायल हुए हैं जिनको स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए अस्पताल भेजा है.