28.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Siwan News: बिहार के सीवान में ट्रिपल मर्डर के बाद तनाव का है माहौल, कौड़िया गांव और मलमलिया बाजार में पुलिस कर रही कैंप

Siwan News: सीवान में ट्रिपल मर्डर के बाद तनाव का माहौल है. पुलिस गांव और बाजार में कैंप कर रही है. तीन लोगों को तलवार से काटकर मौत के घाट उतार दिया गया था. पुलिस इस मामले में छापेमारी कर रही है.

Siwan News: बिहार के सीवान जिले में भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के मलमलिया चौक पर शुक्रवार की शाम को आपसी वर्चस्व में तीन लोगों को तलवार से काटकर मौत के घाट उतार दिया गया. दो लोगों की हालत गंभीर है. पुराने विवाद को लेकर इस हत्याकांड को अंजाम देने की बात सामने आ रही है. ट्रिपल मर्डर के बाद गुस्साए लोगों ने हमलावरों की एक बाइक को आग के हवाले कर दिया. कुछ लोगों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है. इस हत्याकांड से तनाव का माहौल बना हुआ है. पुलिस कैंप कर रही है. मलमलिया चौक पर पहरा कड़ा है. वहीं कौड़िया गांव में भी पुलिस की तैनाती है.

तलवार से काटकर तीन लोगों की हत्या

शुक्रवार की शाम को बड़ी संख्या में आए लोगों ने पहले मलमलिया चौक पर कौड़िया वैश्य टोला निवासी मुन्ना सिंह को तलवार से काटकर मौत के घाट उतार दिया. उसके बाद उनकी नजर उसी गांव के दो अन्य युवक कन्हैया सिंह और रोहित सिंह पर गयी. दोनों को खदेड़कर उन लोगों ने मार दिया. तीनों की हत्या करके सभी फरार हो गए. कुछ लोग अस्पताल में भी जख्मी हैं.

ALSO READ: बिहार के सीवान में बीच बाजार तलवार से तीन लोगों को काटा, ट्रिपल मर्डर की पूरी कहानी जानिए

पुलिस कर रही कैंप

इस घटना के बाद ही पूरे क्षेत्र में तनाव व्याप्त हो गया. मलमलिया चौक की सभी दुकानें कारोबारियों ने बंद कर ली. आक्रोशित लोगों ने हमलावरों की एक बाइक को आग के हवाले कर दिया. घटना के बाद से ही ग्रामीणों में आक्रोश इस तरह था कि पुलिस को शव नहीं सौंपा जा रहा था. देर रात को पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लिया. वहीं मलमलिया और कौड़िया गांव में तनाव को देखते हुए भगवानपुर, बसंतपुर और लकड़ी नबीगंज थानों के साथ ही भारी पुलिस बल की तैनाती यहां कर दी गयी है. जानकारी है कि कौड़िया गांव में बाहरी लोगों के प्रवेश को रोका भी गया है.

पुलिस एक घंटे बाद पहुंची, थानेदार सस्पेंड

पुलिस पर यहां लोगों की नाराजगी है. मलमलिया बाजार में तीन लोगों की हत्या हुई. इतना बड़ा बवाल हुआ और पुलिस घटना के एक घंटे के बाद पहुंची. जिससे लोगों में आक्रोश भी फूटा. लोगों ने आगजनी करके सड़क जाम भी किया. स्थिति बिगड़ता देख खुद एसपी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाया-बुझाया. डीआइजी ने तत्काल प्रभाव से भगवानपुर हाट थाना के थानेदार सुजीत कुमार चौधरी को सस्पेंड भी कर दिया.

(सीवान से अरविंद कुमार सिंह की रिपोर्ट)

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel