26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

रेलवे सुरक्षा बल,राजकीय रेल पुलिस और टास्क टीम सीवान द्वारा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक से एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार तस्कर की पहचान पचरूखी थाना के पेंगवारा निवासी रवि कुमार (19 वर्ष), के रूप में हुई है. उसके पास से पिठू बैग और झोले में छिपाकर रखी गई 18.765 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त की गई, जिसकी अनुमानित कीमत 15,070 रुपये है.

सीवान. रेलवे सुरक्षा बल,राजकीय रेल पुलिस और टास्क टीम सीवान द्वारा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक से एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार तस्कर की पहचान पचरूखी थाना के पेंगवारा निवासी रवि कुमार (19 वर्ष), के रूप में हुई है. उसके पास से पिठू बैग और झोले में छिपाकर रखी गई 18.765 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त की गई, जिसकी अनुमानित कीमत 15,070 रुपये है. मामले की जांच पुलिस उपनिरीक्षक रमेश कुमार सिंह,के द्वारा की जा रही है. छापेमारी में एएसआई शैलेंद्र कुमार पांडेय,एएसआई मयंक भूषण तिवारी, एएसआई सुरेंद्र भारती, विजय यादव, लक्ष्मण यादव,अनिल कुमार,मुकेश कुमार एवं विनय राय शामिल थे. लक्ष्मीपुर ओवरब्रिज के पास मिला महिला का शव मैरवा. थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर ओवरब्रिज के समीप रेलवे ट्रैक पर शुक्रवार की दोपहर में एक महिला का शव मिला है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शव का पहचान नही हुई है. शव मिलने की दूसरी घटना है. तीन दिन पूर्व में सेवतापुर के एक युवक का शव मिला था. पुलिस ने बताया कि शव का पहचान नहीं हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel