26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, कार और बाइक जब्त

थाना क्षेत्र के माघर बाजार में पुलिस ने शुक्रवार को वाहन जांच के दौरान 186.4 लीटर शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. इस कार्रवाई में एक कार और बाइक भी जब्त की गई है.

भगवानपुर हाट. थाना क्षेत्र के माघर बाजार में पुलिस ने शुक्रवार को वाहन जांच के दौरान 186.4 लीटर शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. इस कार्रवाई में एक कार और बाइक भी जब्त की गई है. थानाध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी ने बताया कि एसआइ राजेश कुमार सिंह और एएसआइ राजीव कुमार की संयुक्त टीम संध्या गश्ती, वाहन जांच और अवैध शराब की छापेमारी के लिए निकली थी. इसी दौरान माघर बाजार पर वाहन जांच की जा रही थी, तभी एक कार और एक बाइक जांच देखकर भागने लगी. पुलिस ने पीछा कर दोनों वाहनों को पकड़ लिया. अंधेरे का लाभ उठाकर बाइक चालक फरार हो गया. तलाशी के दौरान कार से 10 कार्टन अंग्रेजी शराब (कुल 86.4 लीटर) बरामद की गई और वाहन चालक माघर निवासी आशीष कुमार महतो को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं, बाइक पर रखे एक बैग से 100 लीटर देशी शराब भी बरामद की गई. गिरफ्तार तस्कर आशीष कुमार महतो से पूछताछ में फरार की पहचान माघर निवासी शैलेश कुमार महतो के रूप में हुई है. पुलिस ने मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर शनिवार को गिरफ्तार तस्कर को जेल भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel