प्रतिनिधि,महाराजगंज .पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार ने कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में महाराजगंज थानाध्यक्ष उपेन्द्र कुमार सिंह को निलंबित किया है.बताया जा रहा है कि स्वर्ण व्यवसायी लूटकांड के तीसरे दिन महाराजगंज थानाध्यक्ष को दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने, क्षेत्र में बढ़ती अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने में विफलता तथा अधीनस्थ कर्मियों पर प्रशासनिक नियंत्रण नहीं रखने के आरोप में तत्काल प्रभाव से एसपी ने निलंबित कर दिया है.एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन ने कहा है कि कानून व्यवस्था के मामले में किसी भी स्तर पर लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी.यह कार्रवाई अन्य पुलिसकर्मियों के लिए भी एक चेतावनी है कि वे अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ करें. साथ ही ईमानदारी से काम करने वाले अधिकारियों को सम्मानित भी किया जाएगा. कार के धक्के से बाइक सवार दो लोग घायल सीवान : नगर थाना क्षेत्र के रेनुआ पुल के समीप सोमवार की सुबह कार के धक्के से बाइक सवार दो युवक घायल हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज हुआ. घायलों की पहचान मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के श्यामपुर निवासी राजू कुमार व मोहित कुमार के रूप में हुई. घायल राजू ने बताया कि वे लोग बाइक पर सवार होकर सुबह में घुम रहे थे. तभी तेज रफ्तार कार ने धक्का मार दिया. इससे दोनों घायल हो गए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है