सीवान. समाहरणालय में जिलाधिकारी डा. आदित्य प्रकाश व पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी की संयुक्त अध्यक्षता में जिला में अपराध नियंत्रण के निमित्त महत्वपूर्ण बैठक हुई. इस दौरान जिलाधिकारी ने अपराध नियंत्रण को लेकर एक्शन प्लान बनाने का निर्देश दिया. उन्होंने पदाधिकारियों से बताया कि जिलों में आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण के लिए राज्य सरकार गंभीर है. अपराधी किसी सूरत में बख्शे नहीं जाएंगे. इसी के आलोक में जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक के साथ मिलकर प्रभावी एक्शन प्लान तैयार करेंगे. वहीं एसपी ने वाहन जांच अभियान नियमित रूप से करते हुए इसमें तेजी लाने का निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि जिला के महत्वपूर्ण स्थानों पर स्थायी चेकपोस्ट स्थापित किया जाएगा. भीड़ वाले इलाकों एवं महत्वपूर्ण स्थलों पर स्वचालित नंबर प्लेट पहचान वाले एएनपीआर (आटोमेटिक नंबर प्लेट रिकाग्निशन) सीसी कैमरे लगाने का निर्देश दिया गया. साथ ही बेहतर यातायात प्रबंधन, सुरक्षा एवं विधि-व्यवस्था संधारण के दृष्टिकोण से त्वरित कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया गया. जिलाधिकारी ने कहा कि जिला के प्रमुख सड़कों पर नियमित रूप से वाहनों की चेकिंग की जाए, ताकि आम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके बैठक में सदर अनुमंडल पदाधिकारी आशुतोष गुप्ता एवं महाराजगंज एसडीओ, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुख्यालय/महाराजगंज, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, उत्पाद अधीक्षक एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है