Road Accident: मैट्रिक की परीक्षा देने सीवान से गोपालगंज जा रहे परीक्षार्थी सैफ को शनिवार को तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया. इस दुर्घटना में परीक्षार्थी की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद लोग आक्रोशित हो गए और सीवान-गोपालगंज मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. जिससे गाड़ियों की लंबी कतार लग गई. घटना बड़हरिया सीवान मुख्य मार्ग पर मुर्गिया टोला गांव के समीप घटी.
ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर
परीक्षार्थी बड़हरिया थाना क्षेत्र के अटखभा निवासी जफरुद्दीन का पुत्र सैफ अली है. वह अपने ही गांव के रहमतुल्लाह अली के साथ मैट्रिक की परीक्षा देने बाइक से गोपालगंज जिले के हथुआ जा रहा था. जैसे ही वह ब्लूम वार्ड्स स्कूल के समीप पहुंचा, सीवान की ओर से आ रही एक अनियंत्रित कार ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी की सैफ की मौके पर ही मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें: बिहार की राजनीति में उतरेंगे सीएम नीतीश के बेटे? संजय झा ने दिया जवाब, वीडियो में देखें क्या कहा…
ग्रामीणों को समझाने में जुटे अधिकारी
मौत की खबर सुनते ही सैफ के घर और गांव में कोहराम मच गया. आनन-फानन में उसके गांव के लोग मौके पर पहुंचे और आक्रोशित हो गए. आक्रोशित ग्रामीणों ने सीवान-गोपालगंज मुख्य मार्ग को भी जाम कर दिया. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रूपेश वर्मा और बीडीओ संदीप कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. अधिकारी ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: JDU नेता के घर बड़ी डकैती, नकाबपोश बदमाशों ने हथियार के बल पर लूटे जेवरात और कैश