प्रतिनिधि ,बड़हरिया. बिहार खेल प्रतिभा खोज योजना के तहत सीआरसी स्तर पर चयनित विद्यार्थियों की प्रखंडस्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता की सफलता को बीआरसी में शारीरिक शिक्षकों की बैठक हुई. प्रखंडस्तरीय खेल प्रतियोगिता सोमवारऔर मंगलवार को जीएम हाइ स्कूल, बड़हरिया के खेल मैदान में आयोजित होगी. बैठक की अध्यक्षता बीडीओ राजीव कुमार पांडेय ने की. जिसमें शारीरिक शिक्षकों के साथ एचएम व संकुल समन्वयक शामिल हुए.इसको लेकर बीडीओ के नेतृत्व में शारीरिक शिक्षकों ने कार्यक्रम स्थल का अवलोकन किया. सीआरसी स्तर पर चयनित व मशाल पोर्टल पर पंजीकृत प्रतिभागी छात्र- छात्राएं ही प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता की विभिन्न विधाओं फुटबॉल अंडर-16(केवल बालक), कबड्डी, क्रिकेट बॉल थ्रो ,साइकिलिंग,बॉलीवाल, दौड़, लंबी कूद आदि खेलों में भाग लेंगे..इसके तहत प्रखंडस्तरीय मशाल प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए आतंरिक कमेटी का गठन किया गया.इसको लेकर क्रिकेट बॉल थ्रो को संपन्न कराने के लिए एच एम मनोज कुमार सिंह व पंकज शर्मा को नोडल बनाया गया,जिनके सहयोग में गेम टीचर्स उपेंद्र प्रसाद व विनीता कुमारी को रखा गया है. जबकि दौड़ प्रतियोगिता के नोडल जेपी गुप्ता, ममता चौबे व अनीता कुमारी और सहयोग में विकास कुमार, नमिता कुमारी व विजय यादव को बनाया गया है.लंबी कूद के प्रेमशंकर सिंह व सहयोगी आकांक्षा कुमारी व सूर्य देव राज, फुटबॉल के लिए प्रवीण कुमार व जगदीश कुमार को नोडल व नेयाज अहमद व जीतेंद्र को सहयोगी बनाया गया.वहीं बॉलीवाल के लिए श्यामदेव यादव, दिलनवाज अहमद व शिवबचन यादव को नोडल और सौम्य राज व नेयाज अहमद को सहयोगी बनाया गया है.कबड्डी के लिए शंभूनाथ सिंह , जफर इमाम, नवीन कुमार पाल व रेयाज आलम को नोडल और अनीता माही व रुबी कुमारी को सहयोगी बनाया गया है.वहीं साइकिलिंग के लिए प्रेमशंकर सिंह व शंभूनाथ सिंह को नोडल बनाया गया है बतौर सहयोगी आशीष कुमार, हिमांशु कुमार व प्रदीप कुमार को रखा गया है. वहीं खेल के सफल आयोजन को लेकर उप समितियों का भी गठन किया गया.इस मौके पर बीएओ ने निर्देश दिया कि एचएम, कॉर्डिनेटर व गेम टीचर्स सभी आपस में समन्वय स्थापित कर प्रत्येक विधाओं को निष्पक्षता व पारदर्शिता पूर्वक संपन्न करायेंगे . इस मौके पर एचएम जीतेंद्र कुमार, शंभूनाथ यादव, अनिल मांझी,निधि सिंह, रामनरेश राम,कमाल रोशन आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है