प्रतिनिधि,मैरवा.स्थानीय पुलिस ने रविवार के अहले सुबह मैदनिया गांव में छापेमारी कर आर्म्स एक्ट में फरार चल रहे एक आरोपित को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से पुलिस ने एक यूपी नंबर की ब्लैक कलर का स्कॉर्पियो भी बरामद किया .गिरफ्तार श्रीकांत यादव 95 दिन पूर्व हुए विशाल हत्याकांड में भी नामजद है. गिरफ्तारी की सूचना पर थाने पर पहुंची विशाल की मां ने नाराजगी जताते हुए कहा कि श्रीकांत मेरे बेटे के हत्या में शामिल रहा है.इसके खिलाफ हत्याकांड में कार्रवाई न कर पुलिस आर्म्स एक्ट में चालान कर लूपापोती में जुटी है. गिरफ्तारी के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-2 मैरवा गौरी कुमारी ने पत्रकारों से पूरे मामले की जानकारी देते हुए कहा कि मैरवा थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव के श्रीकांत यादव को मैरवा थाना कांड संख्या-187/25 में गिरफ्तार किया गया.उस पर आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओ में प्राथमिकी दर्ज है.प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से ही फरार चल रहा था. टीम ने गिरफ्तार अपराधी के पास से एक स्कॉर्पियो बरामद किया है. इसकी गिरफ्तार के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक टीम का गठन किया था. टीम के सहयोग से श्रीकांत को मैदनिया से गिरफ्तार किया गया. इसके विरुद्ध जिले के अन्य थानों में भी हत्या, लूट , शराब सहित अन्य मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज है. इसको रिमांड पर लेकर विशाल यादव हत्याकांड सहित अन्य मामलों में भी पूछताछ की जायेगी. वही छापेमारी टीम में पुलिस अधिकारी भरत साह, शैलेन्द्र कुमार राय शामिल थे. विशाल की मां ने थाने पर किया हंगामा तितरा में 95 दिन पूर्व हुए विशाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी श्रीकांत यादव की गिरफ्तारी की सूचना मिलने पर रविवार की सुबह विशाल यादव की मां तेतरी देवी थाने पहुंच कर हंगामा की है.उसने बतायी की मेरे पुत्र विशाल यादव को गोली मरवाने में श्रीकांत ही था. बताते चले कि विशाल यादव हत्या कांड में 10 के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज हुआ था. जिसमे चार अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.लेकिन पुलिस ने घटना के तीन महीने बाद भी मृतक विशाल यादव का मोबाइल, हत्या में प्रयुक्त होने वाला पिस्टल और स्कार्पियो अभी तक पुलिस बरामद नही कर पायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है