22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिक्षिका पति को अगवा कर बेरहमी से की पिटाई

थाना क्षेत्र में उत्तर प्रदेश के एक युवक को अगवा कर मारपीट कर नकदी सहित सोने का चेन व मोबाइल छीन लेने का मामला सामने आया है. पीड़ित युवक उत्तर प्रदेश के बरेली जिले का हितेश शर्मा है. जिसकी पत्नी सविता शर्मा मैरवा थाना क्षेत्र के कबीरपुर गांव स्थित मध्य विद्यालय में शिक्षिका है. दोनों पति-पत्नी कबीरपुर में मकान किराये पर लेकर रहते हैं.

प्रतिनिधि, नौतन. थाना क्षेत्र में उत्तर प्रदेश के एक युवक को अगवा कर मारपीट कर नकदी सहित सोने का चेन व मोबाइल छीन लेने का मामला सामने आया है. पीड़ित युवक उत्तर प्रदेश के बरेली जिले का हितेश शर्मा है. जिसकी पत्नी सविता शर्मा मैरवा थाना क्षेत्र के कबीरपुर गांव स्थित मध्य विद्यालय में शिक्षिका है. दोनों पति-पत्नी कबीरपुर में मकान किराये पर लेकर रहते हैं. थाना में दिये आवेदन में पीड़ित ने कहा है कि गुरुवार को खाता खुलवाने मैरवा जाने के लिए तैयार था. तभी एक बाइक सवार युवक उनके पास आया और मैरवा जाने की बात करते हुए बाइक पर बैठा लिया. पीड़ित युवक ने समझा कि आसपास का कोई युवक है जो उन्हें पहचानता है. बाइक सवार युवक लंगड़ा मोड़ से उत्तर दिशा की ओर बाइक घुमाया तो पीड़ित युवक ने पूछा कि इधर कहां लेकर जा रहे हो, इस पर बाइक सवार ने कहा कि इधर से भी रास्ता है, मैं लेकर चलता हूॅं. फिर वह एक बरगद के पेड़ के पास ले गया, जहां पहले से मौजूद तीन अन्य लोगों के साथ मिलकर पीड़ित को एक खंडहरनुमा मकान में ले गये और मारपीट करते हुए गले से सोने का चेन, 20 हजार रुपए नकदी तथा मोबाइल फोन छीन लिया. इसके बाद मोबाइल फोन का क्यूआर कोड व पासवर्ड पूछकर खाते के सारे पैसे ट्रांसफर कर लिया गया. इसके अलावा और पैसों की मांग की गयी. जिसके लिए मना करने पर युवक की और पिटाई की गयी. बाद में पीड़ित को झाड़ीनूमा जगह पर ले जाकर छोड़ दिया. इसके बाद पीड़ित द्वारा एक राहगीर के मोबाइल से शिक्षिका पत्नी, विद्यालय के प्रधानाध्यापक तथा 112 नंबर पर नौतन पुलिस को फोन किया. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने पीड़ित को थाना ले जाने के बाद, स्वास्थ्य केंद्र ले जाकर इलाज कराया गया. इस संबंध में थाना प्रभारी उमेश कुमार पासवान ने नाम उजागर नहीं करते हुए बताया कि पीड़ित के आवेदन के आधार पर खलवा गांव के दो लोगों के विरुद्ध एफआइआर दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel