21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

siwan news : 15 मई से विद्यालय में योगदान देंगे टीआरइ-थ्री के शिक्षक

siwan news : विभिन्न कोटि के 1424 शिक्षकों को आवंटित किया गया विद्यालय

सीवान. शिक्षा विभाग के प्राथमिक शिक्षा निदेशक द्वारा बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा अनुशंसित और काउंसेलिंग में सफल पाये गये तीसरे चरण के विद्यालय अध्यापकों के योगदान के संबंध में विस्तृत निदेश सभी जिलों को जारी किया गया है, जिसके अंतर्गत सीवान में विभिन्न कोटि के 1424 विद्यालय अध्यापक योगदान देंगे. इनमें कक्षा 1 से 5 के 278 शिक्षक, कक्षा 9 से 10 के 430 शिक्षक एवं शेष कक्षा 6 से 8 तथा कक्षा 11-12 के विद्यालय अध्यापक शामिल हैं. सीवान सहित अन्य जिलों को जारी किये गये निर्देश में प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने कहा है कि बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा तीसरे चरण की विद्यालय अध्यापक नियुक्ति परीक्षा में सफल पाये गये अभ्यार्थियों को विद्यालय आवंटन का मैसेज भेजा जा चुका है. ऐसे अभ्यर्थियों का योगदान 15 मई से 31 मई तक कराया जायेगा. इसके लिए 10 मई से सभी जिलों में शिक्षकों का विद्यालय पदस्थापन पत्र और योगदान प्रपत्र प्रिंट किया जायेगा. वैसे शिक्षक जिनका पूर्व में औपबंधिक नियुक्ति पत्र निर्गत नहीं हुआ है, उनके लिए भी 10 मई से औपबंधिक नियुक्ति पत्र, विद्यालय पदस्थापन पत्र और योगदान प्रपत्र प्रिंट किया जायेगा और संबंधित शिक्षकों को यह सभी प्रपत्र उपलब्ध कराये जायेंगे. सभी विद्यालय अध्यापक 15 मई से 31 मई के बीच में आवंटित विद्यालय में अपना योगदान देंगे और विद्यालय में योगदान की तिथि से उनका वेतन देय होगा. इसके बाद विभागीय पोर्टल पर सभी विद्यालय अध्यापकों का तकनीकी योगदान भी कराया जायेगा और इनका प्रान नंबर जनरेट करने का भी निर्देश इसी पत्र में जारी कर दिया गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी राघवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा तीसरे चरण में जिले के लिए अनुशंसित और काउंसेलिंग में सफल पाये गये कुल 1424 शिक्षकों के विद्यालय में योगदान से पठन-पाठन की व्यवस्था और सुदृढ़ होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel