प्रतिनिधि,बड़हरिया. थाना क्षेत्र के तेतसली कोइरी टोला के शंभू प्रसाद की पुत्री लाखमुनी कुमारी की गोपालगंज जिला के थावे थाना क्षेत्र के गोनियार गांव में संदिग्धावस्था में गुरुवार की रात में मौत हो गयी. मायके वाले हत्या बता रहे हैं व ससुराल वाले आत्महत्या बता रहे हैं. शंभू प्रसाद की पुत्री लाखमुनी कुमारी की शादी 12 साल पूर्व गोपालगंज जिला के थावे थाना क्षेत्र के गोनीयार गांव के राघव प्रसाद के साथ हुई थी.ससुराल वालों ने लड़की लाखमुनी कुमारी की मां कुसुम देवी को फोन किया था कि उनकी बेटी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है.लड़की के मायके वाले गोनीयार पहुंचे, जहां लड़की का शव पड़ा था.इधर मायके वालों का आरोप है कि उनकी बेटी ने आत्महत्या नहीं की है, बल्कि गर्दन दबा उसकी हत्या कर दी है..पुलिस का कहना है कि यह दहेज हत्या का मामला नहीं है. लेकिन लड़की के पिता शंभू प्रसाद का कहना है कि यह हत्या का तो मामला है.मायके वालों का कहना है कि पुलिस कुछ भी सुनने को तैयार नहीं है.लड़की की मां कुसुम देवी अपनी बेटी की मौत को हत्या बताते हुए अपनी बेटी के पति राघव प्रसाद, मंसूर सुभाष प्रसाद,जेठानी शोभा देवी,नन्द संध्या देवी आदि को दोषी मानती है.परिजनों का कहना है कि शादी के 12 वर्षों बाद भी बाल-बच्चा नहीं होने से लाखमुनी कुमारी को रास्ते से हटाकर दूसरी शादी करना चाहते थे.इसलिए उनकी बेटी को मार दिया गया.मृतका की मां कुसुम देवी इसके लिए राघव प्रसाद की भाभी को मुख्य दोषी मानती हुए कहती है कि उन्हें इंसाफ चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है