23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

siwan news : कृषि फीडर को मजबूत करने में जुटी बिजली कंपनी, 15 दिनों तक चलेगा काम

siwan news : महाराजगंज अनुमंडल क्षेत्र में करीब 1022 किसानों को मिला कृषि फीडरों से खेती के लिए बिजली कनेक्शन

महाराजगंज. नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा इन दिनों कृषि फीडर को मजबूत करने में जुटा हुआ है. इसके लिए विभाग द्वारा कृषि फीडर के क्षेत्र में कई तरह का काम कर रहा है.

खासकर किसानों को कृषि कार्य के लिए कनेक्शन देने का काम भी तेजी से किया जा रहा है. विभाग द्वारा सबसे पहले पंचायत स्तर पर कृषि कार्य के लिए कनेक्शन देने के लिए विशेष कैंप का आयोजन महाराजगंज अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों के प्रत्येक पंचायत में किया गया. इसके बाद 28 से 30 मई तक प्रत्येक प्रखंड मुख्यालय में कैंप लगाकर किसानों को कृषि कार्य के लिए कैंप का आयोजन कर कनेक्शन देने का काम किया गया है. इन कैंपों में जो भी किसान कृषि कार्य के लिए आवेदन किया, उन सभी आवेदनों को जांच के बाद किसानों को कनेक्शन देने का काम कर दिया गया है, जिससे किसानों को कनेक्शन लेने के लिए विभाग के कार्यालय का चक्कर लगाना नहीं पड़ा.

खेतों तक पहुंचाया जा रहा तार व खंभा

नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा किसानों के हित में गांव में बिजली कनेक्शन देने के बाद खेतों तक बिजली पहुंचाने का काम तेजी से किया जा रहा है. प्रायः अधिकतर गांव के बधार में भी बिजली का पोल गाड़ कर उस पर तार ताना जा रहा है और किसानों को कनेक्शन दिया जा रहा है, ताकि किसान चोरी-चुपके बिजली का प्रयोग नहीं कर सकें. इसके अलावा किसी फीडर के क्षेत्र में जो भी किसान निजी ट्रांसफॉर्मर लगाना चाह रहे हैं, उन्हें बहुत आसानी से विभाग द्वारा उपलब्ध करा दिया जा रहा है. यही वजह है कि अब तक कृषि कार्य के लिए अनुमंडल में करीब 1022 किसानों को बिजली का कनेक्शन दिया जा चुका है तथा लगभग 300 ट्रांसफॉर्मर भी किसानों को लगा दिया गया है. यही नहीं, बिजली कंपनी कृषि फीडर को मजबूत करने के उद्देश्य से 10 मेगावाट बिजली भी अलग से दे रही है, ताकि किसान आसानी से खेतों का पटवन कर सकें.

क्या कहते हैं पदाधिकारी

बिजली कंपनी के कार्यपालक अभियंता प्रशांत कुमार ने कहा कि किसानों के हित में नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा अनेक तरह के काम किये जा रहे हैं. किसानों को किसी कार्य के लिए आसानी से कनेक्शन दिया जा रहा है तथा खेतों तक बिजली पहुंचाने का काम तेजी से किया जा रहा है. एक से लेकर 15 जून तक लगातार कृषि फीडर के क्षेत्र में ही काम कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel