गुठनी (सीवान). थाना क्षेत्र के श्रीकरपुर चेकपोस्ट के समीप गंडक नदी में शुक्रवार की शाम युवक का उपलाता हुआ शव बरामद हुआ, जिसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है. पुलिस को इसकी सूचना तब मिली, जब खेतों में गये किसान, मछुआरे, और ग्रामीणों ने नदी में शव को उपलाता हुआ देखा. उन्होंने पुलिस को बताया कि सोनहूला गांव के समीप से ही शव को नदी में बहते हुए लोगों ने देखा. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि उसके शव को मछुआरों द्वारा नदी से खींच कर बिहार की सीमा में ला दिया गया. ग्रामीणों ने शव मिलने की बात आसपास के लोगों को भी फोन पर दी, जिनमें से कुछ लोगों द्वारा उसे सीपीआर करते हुए देखा गया. थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल की. हालांकि शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है. इसके लिए लार और मेहरौना पुलिस को सूचना दी गयी है और शव की शिनाख्त के लिए पुलिस का सहयोग करने की अपील की गयी है. शव लगभग 35 वर्षीय युवक का है. सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह, सीओ डॉ विकास कुमार, एएसआइ कपिलेश्वर शाह, एएसआइ पंकज कुमार, बासुकी कुमार, रंजीत कुमार घटनास्थल पर पहुंच गये थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है