प्रतिनिधि,दरौली. प्रखंड के बेलांव पंचायत के पूर्व पैक्स अध्यक्ष व वर्तमान पैक्स प्रबंधक लाल बाबू उर्फ विकास राय का शव सोमवार को गांव के बाहर चंवर में मिला.बेलांव निवासी लालबाबू रविवार सुबह से लापता थे. परिजन रविवार से ही उनकी तलाश कर रहे थे.इसको लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर खोजबीन में मदद की अपील भी की थी.इस बीच शव मिलने के बाद से मौत के कारणों को लेकर अलग -अलग कयास लगाये जा रहे हैं. रविवार की सुबह विकास अपने घर से निकले.उनके घर से निकलने के दोपहर बाद तक कोई सूचना नहीं मिलने पर परिजन परेशान हो गये. मोबाइल भी उनके पास नही था. जिससे कोई ठोस जानकारी मिल सके.इसके बाद घरवालों ने आसपास के अलावा उनके जाननेवाले अन्य ठिकानों पर जानकारी की.यहीं तक नहीं फेसबुक पर घर से लापता होने की जानकारी देते हुए लोगों से मदद भी मांगी.इसके बाद भी लापता होने के दिन कोई जानकारी नहीं मिली.दूसरे दिन सोमवार की दोपहर किसी व्यक्ति ने बेलांव गांव के चंवर के सुनसान जगह पर एक शव देखकर शोर मचाया तो अन्य लोग भी पहुंच गये. ग्रामीणों ने विकास की पहचान कर परिजनों व पुलिस को शव की सूचना दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने गश्ती दल को मौके पर पहुंचने का निर्देश दिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर भेजा. लालबाबु की मौत कैसे हुई है इसका पता नही चल सका है. और पुलिस छानबीन कर रही है. थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया की परिजनों से हुई बात से पता चला है. कि लालाूी पिछले दस दिन से तनाव में चल रहे थे. और रविवार सुबह करीब 11 बजे से वे घर पर नही थे तभी से उनकी खोजबीन की जा रही थी. वैसे पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चल सकेगा कि मौत कैसे हुई है. पुलिस इस मामले को गंभीरता से जांच पड़ताल कर रही है। उधर मौत खबर सुनकर लालबाबू की पत्नी रूबी देवी के विलाप से आसपास का माहौल गमगीन हो गया है. लालबाबू की दो संतानें है जिसमें दस वर्ष का बेटा व बारह वर्ष की बेटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है