22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

siwan news : प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जसौली में कारकेड ने किया सफल रिहर्सल

siwan news : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 20 जून को दौरे को लेकर गुरुवार को पचरुखी प्रखंड के जसौली में सुरक्षा व आयोजन की अंतिम तैयारी के तहत कारकेड रिहर्सल किया गया

सीवान. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 20 जून को दौरे को लेकर गुरुवार को पचरुखी प्रखंड के जसौली में सुरक्षा व आयोजन की अंतिम तैयारी के तहत कारकेड रिहर्सल किया गया.

इस रिहर्सल में प्रधानमंत्री के काफिले में शामिल पीएम की गाड़ी, मीडिया वाहन, सुरक्षा वाहन आदि का पूर्व निर्धारित मार्ग पर अभ्यास कराया गया. रिहर्सल की शुरुआत हेलीपैड से की गयी, जहां से काफिला कार्यक्रम स्थल तक पहुंचा. पंडाल और मंच तक जाने की हर गतिविधि का बारीकी से परीक्षण किया गया. मंच पर चढ़ने, उतरने और आमजन से संपर्क की संभावित बिंदुओं पर भी सुरक्षा की दृष्टि से निगरानी की गयी. पीएम द्वारा पंडाल में रोड शो भी किया जायेगा. इसको लेकर भी रणनीति तय की गयी. एसपीजी की टीम ने आयोजन स्थल के चारों ओर सघन जांच अभियान चलाया और सुरक्षा मानकों को परखा. इस दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को भी कार्यक्रम की पूर्व रूपरेखा के अनुसार बुलाया गया था. लाभार्थियों को मंच पर ले जाकर बैठने की व्यवस्था और प्रक्रिया की जानकारी दी गयी. मंच पर उनसे बातचीत, प्रमाण पत्र वितरण और संवाद की संभावित प्रक्रिया को भी अभ्यास में शामिल किया गया. प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों के संयुक्त प्रयास से रिहर्सल पूरी तरह सफल रहा. जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश और पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार की निगरानी में यह पूरा आयोजन हुआ. कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है और अब जसौली ऐतिहासिक पल का साक्षी बनने को तैयार है.

प्रधानमंत्री को भेंट स्वरूप दिया जायेगा मिट्टी से निर्मित टेराकोटा की कलाकृति

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 20 जून को दौरे के दौरान उन्हें एक विशेष उपहार के रूप में मिट्टी से निर्मित टेराकोटा चित्र भेंट किया जायेगा. यह चित्र स्थानीय कलाकारों द्वारा पारंपरिक तकनीक से तैयार किया गया है, जो बिहार की समृद्ध हस्तशिल्प परंपरा और सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है. जिले के पचरुखी प्रखंड के जसौली में आयोजित कार्यक्रम में यह भेंट मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उपस्थिति में प्रधानमंत्री को प्रदान किया जायेगा. इस विशेष उपहार को तैयार करने वाले कलाकारों का मानना है कि यह मिट्टी सिर्फ शिल्प की नहीं, बल्कि देश की मेहनतकश जनता की भावनाओं की भी प्रतीक है. टेराकोटा की यह कलाकृति एक ओर जहां प्रधानमंत्री के प्रति जनता के स्नेह को दर्शाती है. वहीं, दूसरी ओर बिहार की पारंपरिक कला को राष्ट्रीय पटल पर सम्मानित करने का एक प्रयास भी है. जिला प्रशासन ने इस उपहार को तैयार कराने में विशेष रुचि दिखायी और स्थानीय कारीगरों को प्रोत्साहन दिया. अधिकारियों ने बताया कि यह पहल न केवल सांस्कृतिक विरासत को संजोने की दिशा में महत्वपूर्ण है, बल्कि स्थानीय कारीगरों को राष्ट्रीय पहचान दिलाने का अवसर भी है. यह भेंट प्रधानमंत्री को सीवान की मिट्टी से जुड़ी आत्मीयता और अपनत्व के प्रतीक स्वरूप दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel