27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

450 परिवारों के खातों में जल्द पहुंचेगी पहली किस्त

प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत नगर क्षेत्र के 600 परिवार पक्का मकान की उम्मीद लगाये हुए हैं, जिसमें से जल्द ही 450 परिवारों को आवास की पहली किस्त मिलेगी. शहरी क्षेत्रों में गरीब, असहाय तथा झोपड़ीनुमा या करकट में रहने वाले लोगो को पक्का मकान दिलाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री आवास योजना( शहरी) 2.0 योजना के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं.

प्रतिनिधि,मैरवा. प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत नगर क्षेत्र के 600 परिवार पक्का मकान की उम्मीद लगाये हुए हैं, जिसमें से जल्द ही 450 परिवारों को आवास की पहली किस्त मिलेगी. शहरी क्षेत्रों में गरीब, असहाय तथा झोपड़ीनुमा या करकट में रहने वाले लोगो को पक्का मकान दिलाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री आवास योजना( शहरी) 2.0 योजना के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं. 29 सितंबर 2024 से शुरू किये गये पोर्टल पर मैरवा नगर पंचायत में अबतक 600 लोगो ने आवेदन किया है. मंगलवार को कार्यपालक पदाधिकारी रवि शंकर ने चार वार्डो के लाभुकों के घर पहुंचकर जांच की . इस दौरान उन्होंने लाभुकों के जमीन का दस्तावेज, पक्का मकान,लाभुक सरकारी सेवा में होना, इनकमटैक्स सहित अन्य पात्रों की जांच किया है. नगर के मिसकरहि , शिवपुर मठिया, लंगड़पुरा, बहुचक मुहल्लो में लगभग दो दर्जन से अधिक लोगो के आवेदनों की जांच किया गया है. जांच के बाद लोगों ने उम्मीद जताया कि अब जल्द ही पक्का मकान बनाने का सपना साकार हो जायेगा.इस संबंध में इओ रवि शंकर ने बताया की 600 में 450 लाभुकों के आवेदनों की जांच कर लिया गया है. जल्द ही उनके खाते में प्रथम क़िस्त की राशि चली जायेगी. जिसको लेकर प्रक्रिया चल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel