बड़हरिया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़हरिया के तत्वावधान में रविवार से घर-घर कालाजार रोगी खोज कार्यक्रम शुरू हो चुका है. इसके तहत सदरपुर, बालापुर, हरिहरपुर लालगढ़, रघुनाथपुर, सानी कुड़वां, खोरीपाकड़, तेतहली, धनाव, कालू छपरा, रसूलपुर, मलिक टोला, कैलखुर्द, सुरहियां, पतरहाटा, नबीगंज व प्राणपुर सहित कुल 16 प्रभावित गांवों में घर-घर कालाजार रोगी खोज कार्यक्रम शुरू किया गया है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रभात कुमार ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान कुल 17 आशा कार्यकर्ताओं द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में 200 से 250 घरों में कालाजार के संदिग्ध रोगियो को खोजा जायेगा. जांच के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रेफर किया जायेगा, जहां पर चिकित्सकों द्वारा जांच में पॉजिटिव पाये गये मरीजों का इलाज किया जायेगा. बीएचडब्ल्यू स्मृति रंजन वर्मा ने बताया कि बुखार वाले कालाजार रोगी (वीएल) को इलाज उपरांत बिहार सरकार द्वारा मुख्यमंत्री कालाजार राहत योजना के तहत 6600 रुपये श्रम क्षतिपूर्ति राशि व भारत सरकार द्वारा 500 रुपये सहायता राशि के रूप में दी जाती है. चमड़ी वाले कालाजार रोगी (पीकेडीएल) को भारत सरकार द्वारा 4000 रुपये सहायता राशि के रूप में प्रदान की जाती है. कार्यक्रम में दो सप्ताह से अधिक दिनों से बुखार, जो एंटीबायोटिक व मलेरिया की दवा खाने से ठीक नहीं हो रहा है व चमड़ी में दाग व जिसमें सूनापन नहीं हो, वाले कालाजार रोगी को खोजा जा रहा है, ताकि जल्द से जल्द कालाजार रोगी को चिह्नित कर इलाज किया जा सके व कालाजार के प्रसार को रोका जा सके. यह कार्यक्रम एक सप्ताह तक चलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है