हसनपुरा. माले द्वारा ””बदलो सरकार-बदलो बिहार”” यात्रा के दूसरे दिन गुरुवार को हसनपुरा प्रखंड के विभिन्न बाजारों में यात्रा निकली गयी. यह यात्रा उसरी, हसनपुरा बाजार से निकल कर जिले में जनसभा के साथ रुकी, जहां पार्टी के नेताओं ने यात्रा के औचित्य और जरूरत पर प्रकाश डाला. इस दौरान नेताओं ने कहा कि बिहार में लगातार अपराध की घटनाएं बढ़ रही हैं. यहां कोई भी सुरक्षित नहीं है, यहां भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा है. मंहगाई, बेरोजगारी, पलायन से आमजन परेशान हैं. बिहार में गरीबों के आवास, मनरेगा में दो सौ दिन काम, उचित मजदूरी, दो लाख रुपये अनुदान, बिजली बिल कम करने, गरीब महिलाओं को सहायता, वृद्धावस्था पेंशन आदि सवाल करते हुए ””””बदलो बिहार यात्रा”””” की मांग की गयी. मौके पर एपवा राज्य अध्यक्ष सोहेला गुप्ता, भाकपा माले केंद्रीय कमेटी सदस्य दरौली विधायक सत्यदेव राम, पूर्व विधायक अमरनाथ यादव, आरवाइए जिलाध्यक्ष विकास यादव, जितेंद्र पासवान सहित अन्य माले कार्यकर्ता शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है